समाचार 01 फ़ोटो 01

पिपरिया गांव में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, कार पहुंची शोरूम

*पुलिस की कार्यवाही पर खड़े होते सवालिया निशान*

अनूपपुर

कोतमा थाना क्षेत्र में ऐसी कई घटना है जिनका खुलासा हुए बिना ही फाइल बंद हो जाती हैं और कैसे रफा दफा हो जाता है एक बड़ी घटना अभी हाल ही में सामने आई जिसमे पिपरिया गांव में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद कोतमा पुलिस की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैए को लेकर आमजन में भारी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय लखन सिंह निवासी पिपरिया कार की टक्कर से हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस न तो आरोपी तक पहुंच पाई है और ना ही घटना को लेकर यह स्पष्ट कर पाई कि कार चला कौन रहा था? यहां सबसे आश्चर्य की बात यह है कि पिपरिया की घटना के उपरांत कार कोतमा के शोरूम पहुंच गई। बताया जाता है कि घटना के बाद जो कार एमपी 01 सीएल 6830 खेत में पलटी हुई पाई गई थी, उसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा शोरूम में छोडकर चला गया। यहां भी विचारणीय बात यह है कि शोरूम में कोई भी व्यक्ति कार नहीं अंदर ला सकता। यहां तो सिर्फ सेल के लिए वाहनों को रखा जाता है। लेकिन पुलिस को यह भी नहीं पता कि वह कौन था, शोरूम में वाहन कैसी पहुंची? यह स्थिति पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर सवाल खड़े कर रही है। थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह मरावी भी मीडिया को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके।

सर पर इतनी गंभीर चोट लगी थी कि जिला अस्पताल लाने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो चुकी थी सीएचसी कोतमा में प्राथमिक उपचार के बाद जब घायल लखन सिंह को जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया गया, तब तक उनकी हालत बेहद नाजुक थी। डॉ. बेबी नाजे ने बताया कि व्यक्ति की मौत सिर में गहरी चोट के कारण पहले ही हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों का नाराज होना लाजमी था, मृतक के भतीजे ने बताया कि हमें पुलिस से सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। अगर पुलिस की मंशा साफ होती तो अब तक आरोपी को पकड़ लेती। वहीं परिजनों का आरोप है कि कार को शोरूम में छिपाकर रखने से यह साबित करने की कोशिश की जा रही है कि मामला सामान्य है, जबकि हकीकत में एक निर्दोष की जान गई है।

स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस या तो जानबूझकर आरोपी को बचा रही है या फिर मामले में प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता के कारण इसे छिपा रही है। सवाल यह है कि शोरूम में रखी कार की जानकारी पुलिस को कैसे नहीं है? सीसीटीवी क्यों नहीं खंगाले गए? क्या एक आम जन के जान की कीमत कुछ नहीं, यहां पुलिस अपनी जिम्मेदारियों से क्यों भाग रही है। अगर पुलिस का यही रवैया रहा तो आमजनों से पुलिस का विश्वास उठ जाएगा?

*इनका कहना है*

अस्पताल से अभी मार्ग डायरी नहीं आई है जानकारी मिली थी कि दुर्घटना ग्रसित कार शोरूम में रखी हुई है, जहाँ से कार को जब्त कर लाया गया है। कार कौन चला रहा था शोरूम में कार किसने छोड़ा इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी

*सुंदरेश सिंह मरावी, थाना प्रभारी कोतमा*

समाचार 02 फ़ोटो 02

ईडी द्वारा प्रतिपक्ष नेताओं पर दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 

अनूपपुर

जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर मध्य प्रदेश के लेटर पैड में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2025 को विपक्षी नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के विरोध में न्याय और लोकतंत्र की रक्षा हेतु महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम पर कलेक्टर जिला अनूपपुर को ज्ञापन पत्र सोपा है।

*भाजपा सरकार पर षड्यंत्र का आरोप*

पत्र में आगे लेख है कि आज जब भारत 75 वर्षों से अधिक पुराने लोकतंत्र की विरासत का दावा करता है, तब देश के भीतर एक खतरनाक प्रवृत्ति लगातार गहराती जा रही है, केंद्र सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग की विशेष रूप से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई, लोकतंत्र की आत्मा को निरंतर घायल कर रही है।हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहल गांधीजी के विरुदध नेशनल हेराल्ड प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ED) दवारा आरोप पत्र दाखिल किया गया है। यह न केवल अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि स्पष्ट रूप से यह केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की संकीर्ण मानसिकता का भी प्रतीक है।जिस परिवार ने इस देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया, जिनके अपने बलिदान हुए, उस गांधी-नेहरू परिवार को केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा सरकार बार-बार अपमानित करने का असफल प्रयास कर रही है। 2014 से लगातार यह देखा जा रहा है कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई, आईटी जैसी एजेंसियों का मनमाना उपयोग किया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट है कि यह एक राजनीतिक हथियार के रूप में एजेंसियों को प्रयोग करने की रणनीति है।

*महामहिम राष्ट्रपति से निम्न मांग*

आप भारत के संविधान के संरक्षक है, कृपया इस गंभीर प्रकरण में स्वतः संज्ञान लें और केंद्र सरकार से जवाब तलब करें कि बिना किसी मूल शिकायत के किस आधार पर वर्षों पुराने प्रकरण को पुनः खोलकर विपक्ष के शीर्ष नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। राजनीतिक प्रति‌द्वंदिता की आड़ में लोकतंत्र को कुचलने की साजिश को रोका जाए। देश की संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा बचाने हेतु भी आप तत्काल हस्तक्षेप करें। इस प्रकार की कार्रवाइयों पर तत्काल निष्पक्ष और स्वतंत्र न्यायिक जांच की व्यवस्था हो, जिससे देश की जनता के बीच एजेंसियों की निष्पक्षता और लोकतंत्र की साख बची रह सके।यह ज्ञापन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश भर की सभी जिला, तहसील और संभागीय कांग्रेस इकाइयाँ द्वारा संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा जा रहा है, ताकि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद तक जनता और जनप्रतिनिधियों की असहमति दर्ज हो सके। 

समाचार 03 फ़ोटो 03

दो मित्रों के बीच खौफनाक खूनी संघर्ष, गुस्से में दांत से काटकर अलग कर दिया हाथ का अंगूठा

शहडोल

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के चित्रांव गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है। दो पूर्व मित्रों के बीच मामूली बात ने खूनी संघर्ष को जन्म दिया, जिसमें एक व्यक्ति ने दूसरे का अंगूठा दांतों से काटकर अलग कर दिया।

पुलिस ने बताया कि विकास गुप्ता और अंबर गुप्ता, जो कभी घनिष्ठ मित्र रहे हैं। दोनों के बीच किसी रंजिश के चलते विवाद की शुरुआत हुई। दोनों ने एक समय गुजरात में एक साथ काम किया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद की शुरुआत काम से जुड़ी किसी पुरानी बात को लेकर हुई। पहले तीखी बहस और फिर हाथापाई तक मामला पहुंच गया। इस घटना में एक युवक ने दोस्त के हाथ पर हमला करते हुए दांत से काटकर हाथ का अंगूठा अलग कर दिया। पुलिस के अनुसार घटना के समय अंबर गुप्ता ने गुस्से में आकर विकास गुप्ता के हाथ पर हमला किया, जिससे उसका अंगूठा पूरी तरह से अलग हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हिंसक वारदात ने गांव में सनसनी फैला दी। लोगों ने तुरंत दोनों को अलग कर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। वहीं अंबर गुप्ता को भी चोटें आई हैं।

जयसिंहनगर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने कहा कि यह एक आपसी विवाद का मामला है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। दोनों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि इस प्रकार की घटनाएं काफी चिंताजनक है। विवाद पैसों का लेनदेन होना भी बताया जा रहा है। घायलों के बयान दर्ज करने के बाद भी चीज स्पष्ट होगी। अभी दोनों का उपचार अस्पताल में जारी है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

बैंक में रुपए जमा करने गए किसान के पास एक ही सीरीज के मिले 500 के 11 नकली नोट, मामला हुआ दर्ज 

*नकली नोट गिरोह सक्रिय होने की आशंका*

शहडोल 

जिले में नकली नोटों का कारोबार एक बार फिर सुर्खियों में है। ताज़ा मामला जिले के इंडियन बैंक से सामने आया है , इंडियन बैंक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक किसान द्वारा बैंक में जमा कराए जा रहे रुपयों में नकली नोट पाए गए। जमुई गांव निवासी किसान सूर्यांश सिंह बघेल जो खेती-बाड़ी से संबंधित पैसों को बैंक में जमा करने गया था। किसान द्वारा लाए गए 1 लाख रुपये में से बैंक कर्मियों ने नकली नोटों की पहचान की, जिनकी संख्या 11 थी। आश्चर्यजनक रूप से, सभी नकली नोटों का सीरियल नंबर एक ही था, जिस पर बैंक कर्मियों ने मामले की शिकायत कोतवाली में की ,कोतवाली पुलिस मामला दर्ज के मामले की पड़ताल में जुट गई है ।

*11 नोट निकले नकली*

जिले के जमुई के रहने वाले किसान सूर्यांश सिंह खेती किसानी की रकम 1 लाख  उसे उस व्यक्ति से मिली थी, जिसे उसने अपना खेत अधिया पर दिया है। जब वह इस रकम को इंडियन बैंक में जमा करने पहुंचा, तो बैंक कर्मचारियों ने नोट गिनने की मशीन में पैसे डालते ही शक जाहिर किया। मशीन से बाहर आए 11 नकली नोटों को देख सभी हैरान रह गए। इन सभी नोटों पर एक ही सीरियल नंबर था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह नकली नोट एक ही जगह से छापे गए हैं। बैंक प्रबंधन ने तुरंत मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने किसान सूर्यांश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में भारतीय दंड संहिता BNS की धारा 179 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये नकली नोट कहां से आए और इसे किन-किन लोगों तक पहुंचाया गया।

*पहले भी आया था ऐसा ही मामला*

गौरतलब है कि इसी प्रकार का एक मामला कुछ समय पहले बुढार रोड स्थित एक्सिस बैंक के ATM में भी सामने आया था, जहां से नकली नोट निकलने की पुष्टि हुई थी। यह घटनाएं इशारा करती हैं कि शहडोल में किसी संगठित गिरोह की सक्रियता है, जो बिहार से संचालित होने की आशंका जताई जा रही है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन के अनुसार, यदि किसी एक व्यक्ति के पास चार से अधिक नकली नोट मिलते हैं, तो यह आपराधिक मामला बन जाता है और इसकी सूचना सीधे पुलिस को दी जाती है। बैंकों को भी इस बारे में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसी स्थिति में रिपोर्ट दर्ज कराएं।

*जांच पड़ताल में जुटी पुलिस*

शहडोल में नकली नोट गिरोह की सक्रियता आम नागरिकों के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। ऐसे में ज़रूरत है कि लोग नकदी लेन-देन करते समय सतर्क रहें, खासतौर पर बड़े लेन-देन में नोटों की जांच अवश्य करें। वहीं इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन बैंक में 11 नकली नोट मिलने पर बैंक के तरफ से शिकायत की गई थी, शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति जिसने बैंक में पैसा जमा किया और नकली नोट निकले उसके खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है ।  

समाचार 05 फ़ोटो 05

अलग-अलग थाना क्षेत्र से हत्या व अन्य मामलों में 16 फरार वारेंटियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*रामनगर,अनूपपुर, बिजुरी, कोतमा पुलिस की कार्यवाही*

अनूपपुर

जिले के प्रकरण क्र. 1131/19 धारा 294,323,506,324 भादवि के स्थाई वारण्टी नरबहू बैगा पिता शिकारी बैगा उम्र 44 वर्ष निवासी धनपुरी, न्यायालय अनूपपुर के प्रकरण क्र. 13/18 धारा 294,323,341,34 भादवि के स्थाई वारण्टी, जगनारायण उर्फ जम्मू पिता रजलू यादव उम्र 30 वर्ष निवासी छुलकारी, प्रकरण क्र. 1199/22 धारा 294,323,506 भादवि के स्थाई वारण्टी, लालजी कोल पिता छक्केलाल कोल उम्र 27 वर्ष निवासी बहेराटोला चटुआ को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार न्यायालय अनूपपुर के प्रकरण क्र. 66/24 धारा 341,294,323,325 भादवि के गिरफ्तारी वारण्टी तेजलाल कोल पिता रामसहाय कोल उम्र 30 वर्ष निवासी तिपानखोली बर्री, न्यायालय अनूपपुर के प्रकरण क्रमांक 57/24 धारा 296132,221,351(3) बी.एन.एस., 3(1)द, 3(1)घ, 3(2)(va) एससी एसटी एक्ट के गिरफ्तार वारण्टी अजय कुमार श्रीवास्तव पिता बद्रीप्रसाद श्रीवास्तव उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड न. 13 पुरानी बस्ती अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार वारण्टियों न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

*रामनगर में 5 वारण्टी गिरफ्तार*

जिले के थाना रामनगर पुलिस द्वारा 05 वारंटियो को गिरफ्तार किया। रमेश सिंह गोंड पिता बंशीलाल गोंड, उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 34, थाना कोतमा। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 669/24 धारा 292/24, 34(ए), संदीप गोंड पिता बंशीलाल गोंड, उम्र 34 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 34, थाना कोतमा। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 1037/22 धारा 375/22 एवं 447/186, साहिल शर्मा पिता विजय शर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 12, थाना कोतमा। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 401/23, 249/23 एवं 281/23 धारा 34(1), लल्लू परसेंनिया पिता मुन्ना परसेंनिया, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 7, सीही दफाई, थाना रामनगर। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 430/23 धारा 294, 323, 506, मुन्ना परसेंनिया पिता वीरन परसेंनिया, उम्र 39 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 6, फुलवारी टोला। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 598/23 एवं 418/24 धारा 294, 323, 506, पांचो के खिलाफ वारेंट जारी था।

*कोतमा में 4 वारण्टी गिरफ्तार*

जिले के थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में  बादल लोनी पिता शंकर लोनी उम्र 28 साल निवासी सेमरा थाना बुढार जिला शहडोल को आरोपी के घर ग्राम सेमरा बुढार से घर की घेराबंदी कर हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है, आरोपी को कई बार घेराबंदी किया गया किंतु कहीं से सूचना मिलने पर फरार हो जाता था।  प्रकरण क्र.703/23 धारा 379, 411 ,34 आईपीसी के गिरफ्तारी वारंटी देवशरण सिंह पिता लाल सिंह उम्र 35 साल निवासी ठोडहा, प्रकरण क्रमांक 786/19 धारा 294 323 506  आईपीसी के वारंटी कैलाश चौधरी पिता लालमणि चौधरी उम्र 27 साल निवासी मुडधोवा एवं प्रकरण क्रमांक 1879/19 धारा 294 323 325 506 34 आईपीसी के वारंटी अजय यादव पिता कोमल प्रसाद यादव उम्र 27 वर्ष निवासी देवगांव थाना भालूमाड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।   

*बिजुरी में 2 वारण्टी गिरफ्तार*

जिले के थाना बिजुरी  फरार चल रहे 2 वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से  आरोपी रामप्रसाद पाव उर्फ डाकू पिता सम्हारू पाव उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम कोठी नहर टोला थाना बिजुरी को न्यायालय जयसिंह सरोते अपरा सत्र न्यायाधीश कोतमा के प्र.क्र.-18/21, अप.क्र.-128/20 धारा 302 ताहि0  में गिरफ्तारी वारंट जारी होने ,रामेश्वर केवट पिता भरोसा केवट उम्र 65 वर्ष निवासी थानगांव थाना बिजुरी जिला अनूपपुर को न्यायालय के प्रकरण क्र. 977/21 धारा 294,323,506,34 ताहि में गिरफ्तारी वारंट जारी होने से गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश किया गया ।

समाचार 06 फ़ोटो 06

33.6 हजार का 66.81 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार

उमरिया

थाना कोतवाली उमरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जिसमें कुल 66.81 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब कीमती 33,600रुपये जप्त की जाकर आरोपी के विरुद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, गौरतलब है कि उमरिया पुलिस द्वारा करीब 3 दिन पूर्व भी थाना चंदिया अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये आरोपी को 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कुल 114.5 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब जप्त की थी।

कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कोयलारी तिराहा के पास यात्री प्रतिक्षालय में कुछ कार्टून बाक्स के साथ है, जिसमें संभवतः शराब रखी हुई है। उक्त व्यक्ति शराब को किसी अज्ञात को बेचने के फिराक में है, यदि जल्द कार्यवाही की गई है तो संदेही को अवैध शराब के साथ पकड़ा जा सकता है । उमरिया पुलिस ने बताये गये स्थान की घेराबंदी कर घटनास्थल पर अनिल कुमार बर्मन को पकड़ा गया, जिसके पास से 8 नग कार्टन बरामद हुये । सभी कार्टून की तलाशी ली गई, जिसमें देशी व अंग्रेजी शराब होना पाया गया, उक्त शराब के संबंध में अनिल कुमार बर्मन से दस्तावेज चाहे गये जिसके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जाने पर संपूर्ण अवैध शराब जिसमें 94 पाव (16.92 ली.) देशी शराब, 123 पाव 10 हाफ (25.89 ली.) अंग्रेजी शराब एवं 48 केन वीयर (24 लीटर) इस प्रकार कुल 66.81 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब कुल कीमती 33,600 रुपये जप्त की जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है। 

समाचार 07 फ़ोटो 07

पिस्टल अड़ाकर ड्राइवर से 25 हजार की लूट, बैटरी भी खोलकर ले गए

उमरिया

जिले के कोतवाली थानांतर्गत रात 2 से 3 बजे के करीब हुई घटना में पीड़ित ट्रक क्रमांक MP 19 HA 9951 के चालक सुरेश यादव पिता श्यामलाल यादव उम्र लगभग 50 वर्ष ने बताया कि अपनी गाड़ी में मैहर से उमरिया के लिए सीमेंट भरकर आया था, उमरिया पहुंचते रात हो जाने के कारण मुझे कहा गया कि गाड़ी अगले दिन के समय खाली होगी, जिसके कारण मैं अपनी गाड़ी घंघरी तिराहे पर ले जाकर गुलशन बिहार टायर वर्क्स के सामने पार्क कर गाड़ी के अंदर ही सो गया। रात लगभग 2 से 3 के बीच करीब सफेद रंग की चारपहिया गाड़ी से आकर 6 से 7 लोगों ने पहले मेरी गाड़ी के डीजल टैंक की ताक झांक किया, मेरी गाड़ी में डीजल की मात्रा कम थी, शायद इसलिए उन लोगों ने मेरी गाड़ी के अन्दर घुसकर मुझ पर हमला कर दिया और मुझे पीटने लगे, फिर मेरे ऊपर पिस्टल अड़ाकर मेरे पास रखे 25 हजार रुपए और मेरी गाड़ी में लगी दोनों बैटरियां खोलकर ले गए। सूत्रों से पता चला है कि बीती रात फिर से एक ट्रक का डीजल चोरी हुआ है जो कि राजस्थान से परिवहन कार्य हेतु आया हुआ है। बताया गया कि उक्त ट्रक का चालक दुखी होकर रो रहा था। घटित घटना की पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है इसके बावजूद अपराधियों ने दूसरे दिन भी ठीक उसी स्थान पर घटना को अंजाम देने में कोई डर महसूस नहीं किया, जबकि घंघरी तिराहा बांधगढ़ नेशनल पार्क के मुख्य मार्ग से संबंधित होने के कारण शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किया गया श्रमदान

उमरिया

ग्राम पंचायत कठार में खेल मैदान के पास वन तालाब में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किया गया श्रमदान। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला उमरिया समन्वयक रवींद्र शुक्ला के दिशा निर्देशन में एवं विकास खण्ड समन्वयक महेन्द्र सिंह  के मार्गदर्शन में  विकास खण्ड मानपुर के ग्राम पंचायत कठार के खेल मैदान के पास वन तालाब में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वन तालाब में श्रमदान किया गया, इस अवसर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, मनरेगा विकास अधिकारी विरेन्द्र सिंह,  विकास खण्ड समन्वयक जन अभियान परिषद महेन्द्र सिंह, परामर्शदाता रवि सिंह   ठाकुर, राम साहू, कल्याण यादव, ग्राम रोजगार सहायक प्रकाश पटेल एवं सेक्टर के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थिति हो कर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् जल स्रोतों की साफ सफाई कर जल संरक्षण का कार्य किया गया।

समाचार 08

दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ महिला कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

उमरिया

महिलाओं के सांथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ गत दिवस महिला कांग्रेस की ब्लाक इकाई ने अध्यक्ष रामायणवती कोल के नेतृत्व एक ज्ञापन सौंपा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम को सौंपे गये ज्ञापन मे कहा गया है कि विगत 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के राज मे मध्यप्रदेश की लाडली बहनों समेत मासूम बच्चियों के साथ उत्पीडन, दुष्कर्म एवं सामूहिक दुराचार की घटनायें निरंतर हो रही हैं। महिलाओं उत्पीडन के मामले मे मध्यप्रदेश नंबर वन हो गया है। इन शर्मनाक कृत्यों से जहां महिलाओं मे असुरक्षा एवं भय निर्मित है, वहीं इससे देश भर मे प्रदेश की छवि को आघात पहुंच रहा है।। ये घटनायें मानवता और समाज के लिए कलंक हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते आपकी जिम्मेदारी बनती हैं कि आप लाडली बहनों एवं मासूम बच्चियों के साथ हो रही घटनाओं को तत्काल रोकने के ठोस कदम उठायें।

*2 हजार की एक निविदा भी लगानी हैं* अतुल जी से बात हो गयी है*

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget