पिस्टल अड़ाकर ड्राइवर से 25 हजार की लूट, बैटरी भी खोलकर ले गए
उमरिया
जिले के कोतवाली थानांतर्गत रात 2 से 3 बजे के करीब हुई घटना में पीड़ित ट्रक क्रमांक MP 19 HA 9951 के चालक सुरेश यादव पिता श्यामलाल यादव उम्र लगभग 50 वर्ष ने बताया कि अपनी गाड़ी में मैहर से उमरिया के लिए सीमेंट भरकर आया था, उमरिया पहुंचते रात हो जाने के कारण मुझे कहा गया कि गाड़ी अगले दिन के समय खाली होगी, जिसके कारण मैं अपनी गाड़ी घंघरी तिराहे पर ले जाकर गुलशन बिहार टायर वर्क्स के सामने पार्क कर गाड़ी के अंदर ही सो गया। रात लगभग 2 से 3 के बीच करीब सफेद रंग की चारपहिया गाड़ी से आकर 6 से 7 लोगों ने पहले मेरी गाड़ी के डीजल टैंक की ताक झांक किया, मेरी गाड़ी में डीजल की मात्रा कम थी, शायद इसलिए उन लोगों ने मेरी गाड़ी के अन्दर घुसकर मुझ पर हमला कर दिया और मुझे पीटने लगे, फिर मेरे ऊपर पिस्टल अड़ाकर मेरे पास रखे 25 हजार रुपए और मेरी गाड़ी में लगी दोनों बैटरियां खोलकर ले गए। सूत्रों से पता चला है कि बीती रात फिर से एक ट्रक का डीजल चोरी हुआ है जो कि राजस्थान से परिवहन कार्य हेतु आया हुआ है। बताया गया कि उक्त ट्रक का चालक दुखी होकर रो रहा था। घटित घटना की पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है इसके बावजूद अपराधियों ने दूसरे दिन भी ठीक उसी स्थान पर घटना को अंजाम देने में कोई डर महसूस नहीं किया, जबकि घंघरी तिराहा बांधगढ़ नेशनल पार्क के मुख्य मार्ग से संबंधित होने के कारण शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक है।