भू माफिया मनोज तांगड़ी व अन्य राजस्व अधिकारियों से मिलकर मचा रखा है जमीन खरीदी बिक्री का तांडव- मनीष

भू माफिया मनोज तांगड़ी व अन्य राजस्व अधिकारियों से मिलकर मचा रखा है जमीन खरीदी बिक्री का तांडव- मनीष


शहडोल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (विधि विभाग) के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव "एडवोकेट" ने कहा कि संभागीय मुख्यालय सहित समीपस्थ ग्रामों और जिले के गोहपारू, जयसिंहनगर,ब्योहारी बुढार एवं धनपुरी व अन्य क्षेत्रों में भी निजी,कृषि एवं सरकारी जमीनों को अन्य खसरा नंबरों का दिखाकर लगातार सरकारी जमीनों पर प्लाटिंग कर कब्जा दिला रहा है विख्यात भू माफिया नवयुवक  वार्ड नंबर 28 ईरानी बाड़ा के पास, शहडोल का निवासी मनोज तांगड़ी।

इस भू माफिया और इसके साथियों के द्वारा संभागीय मुख्यालय की नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 के विभिन्न खसरा नंबरों पर खासकर 120 एवं 52 नंबर तथा वार्ड नंबर 29 के विभिन्न खसरा नंबरों साथ ही सिंदरी ग्राम पंचायत के खसरा नंबर 909, 910, 911, 912, 913, 914,915 एवं 832 में रफा के स्तर पर प्लाटिंग की जा रही है,इनमें से अधिकांश खसरा नंबर आदिवासी समुदाय बैगा जाति एवं शासकीय हैं इसके द्वारा खसरा नंबर 909 का बात कर आदिवासियों की जमीनों एवं सरकारी जमीन पर कब्जा दिया जा रहा है उसमें भवन निर्माण भी हो रहे हैं।

मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले की लगभग सभी तहसीलों के राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से इसका मनोबल इतना बढ़ गया है कि संभागीय मुख्यालय के आसपास के ग्रामों के साथ-साथ गोहपारू, जयसिंहनगर और ब्योहारी तहसीलों में तक जाकर तांगड़ी और इसके साथी कृषि एवं सरकारी जमीनों पर प्लाटिंग का अंधाधुंध फर्जी बाड़ा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संभाग के कमिश्नर और जिले के कलेक्टर से बार-बार विभिन्न शिकायतें होने के बाद भी इन पर कार्यवाही न करना और अधीनस्थ अनुविभागी अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी और राजस्व निरीक्षक के भरोसे रहकर मनोज तांगड़ी और इसके साथियों को एक तरह से संरक्षण देना है क्या ऐसा कारण है जो इनका संरक्षण दिया जा रहा है और उनके कार्यों और क्रियाकलापों की जांच नहीं की जा रही है?

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget