पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के विरुद्ध हिंसा के विरोध में विशाल धरना - प्रदर्शन
*विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में सौपा जाएगा ज्ञापन*
अनूपपुर
केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में वक्फ कानून लागू करने के बाद से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार की बड़ी लापरवाही के कारण एक वर्ग विशेष द्वारा हिन्दुओं के प्रति लगातार लक्षित हिंसा करते हुए उन्हे मारा- पीटा जा रहा है। उनके परिजनों के साथ हत्याएं , बलात्कार, लूट आगजनी करते हुए हिन्दुओं के घरों, दुकानो, सम्पत्तियों को लूटा,जलाया जा रहा है। स्थिति इतनी खराब है कि अब अपने ही देश में एक बार फिर हिन्दुओं को अपना घर ,दुकान छोड़ कर पलायन करना पड़ रहा है। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार हिन्दुओं के विरुद्ध खड़ी दिख रही है और वह मौलानाओं को हिंसा के लिये उकसा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार अपने राज्य की हिन्दु जनता के जान - माल की रक्षा करने में विफल रही है। आरोप लग रहे हैं कि ऐसा लग रहा है कि वह एक और बंग भंग पार्ट 2 की साजिश में लिप्त है।
इसके विरुद्ध विश्व हिन्दू परिषद महाकौशल प्रांत , जिला अनूपपुर एवं समस्त हिन्दू समाज के नेतृत्व में जिला मुख्यालय अनूपपुर मे 19 अप्रैल, दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे से विशाल धरना - प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले के सभी जागरुक , प्रबुद्ध, राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव रखने वाले लोगों से अपील की गयी है कि आप सभी भाइयों से विनम्र निवेदन है कि राष्ट्र एवं हिन्दू समाज के हित में तथा पश्चिम बंगाल में सक्रिय विघनकारी शक्तियों के विरोध में एकजुटता दिखलाते हुए, अपने इष्ट मित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में शनिवार, 19 अप्रैल को अनूपपुर में आयोजित विशाल धरना - प्रदर्शन में शामिल हो कर अपना सक्रिय विरोध दर्ज करवाएं। कार्यक्रम के लिये एकत्रीकरण स्थान समातपुर, हनुमान मंदिर, अनूपपुर, दिनांक 19 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर 3 बजे एकत्रित होकर शायं 4 बजे उच्चाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।