अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के जैतहरी थानांतर्गत सूचना प्राप्त होने पर जैतहरी पुलिस द्वारा बताये स्थान जैतहरी से महूदा मेंन रोड के किनारे कालेज मोड के पास ग्राम टकुहली के पास एक व्यक्ति सफेद रंग के झोले मे अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जाने वाले को जैतहरी पुलिस संदेही को घेरा बंदी कर पकडकर नाम पूछा गया जो अपना नाम समयलाल यादव पिता मंगल यादव उम्र 58 वर्ष निवासी टकहूली थाना जैतहरी जिला अनूपपुर का होना बताया, जिसके कब्जे से सफेद झोला मे रखे पोलीथीन के अंदर 384 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 3 हजार रू का पाया गया। उक्त आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से मौक़े पर उपस्थित गवाहों के समक्ष उक्त मादक पदार्थ आरोपी समय लाल यादव निवासी टकुहली के क़ब्ज़े से विधिवत जप्त कर मौक़े की कार्यवाही कर किया गया। बाद मौक़े की संपूर्ण कार्यवाही कर अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।