कमिश्नर ने 13 तहसीलदार, नायब तहसीलदार को जारी किया कारण बताओं नोटिस
शहडोल
कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले शहडोल संभाग के तहसीलदारो, नायब तहसीलदारो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिन तहसीलदार, नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया उनमें तहसीलदार अनूपपुर, नायब तहसीलदार कोतमा वृत्त, आमाडाड नायब तहसीलदार, तहसील पुष्पराजगढ़, वृत्त गिरारी, ना. तह. तहसील पुष्पराजगढ़ वृत्त, पसान तहसीलदार, तहसील पुष्पराजगढ़, नायब तहसीलदार तहसील ब्यौहारी वृत्त बुढ़वा, तहसीलदार तहसील कोतमा, नायब तहसीलदार तहसील पुष्पराजगढ़ वृत्त दामेहड़ी, तहसीलदार तहसील जैतहरी,नायब तहसीलदार तहसील जैतपुर वृत्त व बिजुरी के नाम शामिल है। गौरतलब है कि 16 अप्रैल को शहडोल संभाग के आयुक्त कार्यालय में कमिश्नर सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में कमिश्नर कलेक्टर्स बैठक का आयोजन किया था जिसमें राजस्व के साथ साथ अन्य विभागों की समीक्षा की गई थी।