युवक की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में फैली दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच, खोह जंगल में मिली लाश
शहडोल
जिले में धनपुरी थाना क्षेत्र के खोह जंगल में एक पेड़ पर लटकती युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह शव तीन दिनों पुराना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, इस शव की पहचान 18 वर्षीय ज्ञान सिंह पिता जयकरण सिंह गोंड के रूप में हुई है, जो खोह गांव का रहने वाला था। ज्ञान के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से घर से काम के सिलसिले में निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों की चिंता बढ़ गई थी, जिसके बाद वे उसकी तलाश में जुट गए थे। घटना का खुलासा तब हुआ, जब एक स्थानीय निवासी जो जंगल में मवेशी चरा रहा था, उसने पेड़ पर लटकती लाश को देखा। उसने तुरंत इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों को दी, जिन्होंने पुलिस को संपर्क किया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी पहचान की प्रक्रिया शुरू की।
धनपुरी थाना के प्रभारी निरीक्षक खेम सिंह पेड्रो ने कहा, शव को तीन दिन पुराना मानते हुए हमने उचित कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे यह मामला और अधिक रहस्यमय हो गया है। ज्ञान सिंह के पिता जयकरण सिंह गोंड ने कहा, हम अपने बेटे की इस तरह की मौत के बारे में सोच भी नहीं सकते। वह काम के सिलसिले घर से बीते कुछ दिनो पहले निकला था और अब हमें उसकी लाश मिली है। हम चाहते हैं कि पुलिस इस मामले की पूरी जांच करे और दोषियों को सजा दिलाए। ज्ञान सिंह की इस रहस्यमय मौत ने न केवल उसके परिवार बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सच का खुलासा होगा।