सख्त आदेश, 2 दिन में हटाना होगा अतिक्रमण, नहीं तो जिला प्रशासन करेगी कठोर कार्यवाही
अनूपपुर
नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण की बढ़ती समस्या पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। नगर के प्रमुख मार्गों, विशेषकर इंदिरा तिराहे से अमरकंटक रोड तक दुकानदारों द्वारा सड़क तक फैलाए गए अतिक्रमण से आवागमन में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही थी। खबर का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम का गठन किया है और अतिक्रमण हटाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। आज नगर पालिका, जिला प्रशासन, एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया।
सड़क के दोनों किनारों तथा नालियों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ दुकानदारों को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि तय समयसीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन स्वयं कार्रवाई करेगा और संबंधित के खिलाफ सख्त दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई से नगरवासियों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है और यातायात व्यवस्था सुचारू होने की उम्मीद जगी है। प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर नगर की सुंदरता और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।