चोरो ने पीडीएस गोदाम का ताला तोड़कर 28 क्विंटल गेहूं व चावल लेकर हुए रफूचक्कर
अनूपपुर
जिले के जैतहरी थाना के वेंकटनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहसुना के शासकीय उचित मूल्य दुकान गोदाम के चैनल गेट (दरवाजा) व ताला को तोड़कर अज्ञात द्वारा लगभग 28 क्विंटल गेहूं, चावल कि चोरी का मामला सामने आया है। जहां शनिवार की रात में अज्ञात चोरों चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसकी जानकारी सेल्समैन को हुई, घटनास्थल पर ग्राम पंचायत भवन परिसर में है। देर शाम चौकी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
जानकारी अनुसार लहसुना शासकीय उचित मूल्य दुकान में वेयरहाउस गोदाम से राशन हितग्राहियों को वितरित किए जाने के लिए गेहूं, चावल उतारा गया था। रात पीडीएस गोदाम भवन से चोर गोदाम के कमरे में रखे लगभग 28 क्विंटल गेहूं, चावल उठाकर किसी वाहन में लोडकर फरार हो गए। यह दुकान पंचायत भवन परिसर में संचालित है, जहां ग्रामीणों के घर ना होने से चोर सुनसान का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दे डाला। उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन नेहा सोनी द्वारा दुकान में रखे गल्ला की चोरी के बारे में सर्वप्रथम अपने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी उसके बाद उक्त घटना को चौकी प्रभारी वेंकटनगर को दी जहां तत्काल मौके पर चौकी प्रभारी एएसआई जय सिंह मरावी मुआयना किया और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर तथा आपूर्ति विभाग को चोरी के मामले की जानकारी दी तथा उक्त अधिकारियों के पीडीएस दुकान पहुंचने के बाद पंचनामा तैयार किया गया यहां पाया गया कि चैनल गेट व ताला को तोडा गया। जिसके बाद पीडीएस दुकान के पीछे किसी अज्ञात वाहन में उक्त गेंहू, चावल को लोड कर किसी ओर और कहां ले गए हैं जिसकी तस्दीक वेंकटनगर पुलिस कर रही है। जैतहरी थाना प्रभारी अमर वर्मा, चौकी प्रभारी वेंकटनगर जय सिंह मरावी, साइबर सेल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया गया, मामला पंजीबद्ध कर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।