हादसे के बाद क्या बेलगाम ओवरलोड तीन पहिया ऑटो पर क्या लगाम लगा पायेगा प्रशासन
*प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती*
अनूपपुर
विगत दिनों किरर घाट पर हुये सड़क हादसे में तीन लोग काल के गाल में समा गये वही पांच लोग जिंदगी मौत से जूझ रहे है वही दूसरी ओर जिले भर में बगैर दस्तावेजों के बेलगाम दौड़ रहे तीन पहिया सवारी ऑटो जिसमे ठूस ठूस कर क्षमता से कई गुना ज्यादा सवारियों को बैठाकर लटकाकर उनके जान से खिलवाड़ किया जाता है जिनका कोई जांच परख न होना नियमों की अनदेखी के कारण आये दिन कोई ना दुर्घटना घटित होते रहता है। इन दिनों अनूपपुर जिले में तीन चकिया सवारी ऑटो की बाढ़ सी आ गई जिसमें मनमाने तरीके से नियमों को ताक में रख कर ऑटो चालक क्षमता से अधिक संख्या में सवारी बैठाना माल ढुलाई करना, बिना कागजों के सड़को में बेलगाम दौड़ना अब आम बात हो गई है जिस पर किसी भी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ती।
*कार्यवाही होने से कसा जा सकता है शिकंजा*
जिले भर के अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, वेंकटनगर, पुष्पराजगढ़ में दौड़ रही तीन पहिया सवारी ऑटो पर सभी थानों में अभियान चलाकर वाहनों के दस्तावेज खंगाले जाये वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस चेक किया जाकर चालानी कार्यवाही किया जाय तो निश्चित ही सुधार हो सकता है। जिले में सैकड़ो ऑटो बगैर दस्तावेज के पुलिस थानों के सामने से चारो ओर सवारी लटका कर बेखौफ निकल जाते है जिसे रोकने टोकने वाला कोई नही होता जिसके फ़स्लस्व वर्ष भर में ना जाने कितनी मौते हो जाती है।
*क्या कहता है यातायात का नियम*
जब कि नियमतः तीन पहिया वाहनों की पासिंग 3+1 की होती है जिसका रजिस्ट्रेशन बीमा वाहन चालक का बैध ड्राइविंग लाइसेंस प्रदूषण नियंत्रण (PUC) प्रमाणपत्र दस्तावेजों के साथ चालक का आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ वर्दी भी अनिवार्य रूप से होना चाहिए जिससे कभी भी दुर्घटना घटित हो तो उक्त ऑटो चालक और वाहन के दस्तावेजो के आधार पर पता ठिकाने की शिनाख्ती की जा सके साथ ही सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करना अनिवार्य है जिस पर पुलिस प्रशासन
यातायात पुलिस को ठोस कदम उठाना चाहिये। परंतु अनूपपुर जिले में जब भी कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो आनन फानन में कुछ दिनों के लिये प्रशासन जाग जाता है और कुछ एक पर कार्यवाही कर शक्रियता होने की मिसाल पेश कर अपनी ही पीठ थपथपा कर अखबार की सुर्खियां बटोरता है।
*इनका कहना है*
जिला मुख्यालय में बस ऑपरेटरों की बैठक की गई है शीघ्र ही सभी थानों में ऑटो चालकों की भी बैठक बुलाई जाने के लिये निर्देशित किया जाएगा।
*इसरार मंसूरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर*
ऑटो चालकों की मीटिंग बुलाई गई है, जिसमे सड़क दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा के उपायो के बारे में जानकारी दी जायेगी।
*ज्योति दुबे, यातायात प्रभारी, अनूपपुर*