समाचार 01 फ़ोटो 01
दबंगई की हदें पार, आमाडांड खदान में ट्रांसपोर्ट कर्मी व मालिक को दी जान से मारने की धमकी
*रामराज रजक के खिलाफ थाने में शिकायत*
अनूपपुर
कोयले से लदी ज़िंदगी में जहां मजदूर खून-पसीना बहाकर रोज़गार का चूल्हा जलाते हैं, वहीं कुछ दबंग तत्व अपनी हनक और रसूख के दम पर इंसानियत और कानून दोनों को पैरों तले रौंदने में लगे हैं। ऐसा ही एक झकझोर देने वाला मामला रामनगर थाना क्षेत्र के आमाडांड ओपन कास्ट खदान से सामने आया है, जहां खुलेआम गाली-गलौज, धमकी और दहशत का तांडव मचा। फुलवारी टोला निवासी सुनील चौधरी, जो श्री गणेश ट्रांसपोर्ट में कार्यरत हैं और आमाडांड खदान के मुख्य गेट पर गाड़ियों की व्यवस्था देखते हैं, ने रामनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि सुबह करीब 9 बजे ड्यूटी पर मौजूद रहने के दौरान भालूमाड़ा निवासी रामराज रजक अपने एक सहयोगी के साथ मौके पर आया और बदसलूकी पर उतर आया।
सुनील चौधरी ने बताया, रामराज रजक ने आते ही पर्ची की मांग की और कहा कि उसकी गाड़ी तुरंत अंदर लगाई जाए। मैंने नियम अनुसार बताया कि पहले से दस गाड़ियाँ लाइन में हैं, इस पर वह बुरी तरह भड़क गया और मुझे व मेरे सेठ आशीष मिश्रा को मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगा। यही नहीं, उसने खुलेआम धमकी दी कि अगर उसकी गाड़ी नहीं लगी तो मेरे हाथ-पैर तोड़ देगा। डर और तनाव की स्थिति में सुनील ने तुरन्त अपने मालिक आशीष मिश्रा को फोन कर घटना की जानकारी दी, लेकिन बात यहीं नहीं रुकी। रामराज रजक ने फोन पर ही उनके सेठ को भी अपशब्द कहे और धमकाते हुए कहा – अब आमाडांड में काम करके दिखा, अब सबक सिखाऊंगा। सुनील ने अपनी शिकायत में यह भी कहा, मैं एक गरीब मजदूर हूं, मेहनत-मजदूरी से पेट पालता हूं। रामराज रजक इलाके का कुख्यात दबंग है। उसकी धमकियों से मैं और मेरे मालिक दोनों भयभीत हैं। अगर हमें कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार सिर्फ रामराज रजक होंगे।
घटना के बाद खदान क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मजदूरों और ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों में गहरा रोष है। वे सवाल कर रहे हैं कि क्या अब कोयला खदान में अपनी ड्यूटी करना भी जोखिम बन गया है? क्या गरीब मजदूरों की जान की कोई कीमत नहीं। वहीं मजदूर संगठनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि, ऐसे दबंग तत्वों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई हो ताकि खदान क्षेत्र में कानून का राज स्थापित रह सके।अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस धमकीबाज़ी पर नकेल कसता है या फिर मजदूर वर्ग की आवाज़ एक बार फिर सिसकियों में दबकर रह जाएगी।
समाचार 02 फ़ोटो 02
प्रतिबंध के बावजूद हाईटेंशन लाईन के नीचे आधी रात शुरू होता भवन निर्माण कार्य
*दर्जनों नोटिस के बावजूद धड़ल्ले से निर्माण कार्य, प्रशासन उदासीन*
अनूपपुर
नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 9 में हाईटेंशन 220/132 केव्ही टॉवर लाइन के नीचे अवैध निर्माण पर नगर पालिका राजस्व सहित जिला प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है। उक्त स्थल पर भवन निर्माण के लिए कई बार नपा सहित जिला प्रशासन ने रोक लगाई है। बावजूद इसके भवन स्वामी द्वारा अवैध निर्माण कार्य को बार-बार धीमी गति से करते हुए खुलेआम दुर्घटनाओं को निमंत्रण देते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जबकि पूर्व में हाई टेंशन लाईन के नीचे अवैध तरीके से भवन निर्माण के दौरान मुख्यालय में बिजली के झटका लगने या कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो चुके है। जो दुर्घटनाएं जिला मुख्यालय में चिंताजनक रही, फिर भी संबंधित विभाग नगर पालिका अनूपपुर, राजस्व विभाग और कार्यपालन यंत्री म.प्र. पूर्व क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी अनूपपुर द्वारा शहर भर में एचटी तारों के नीचे अवैध रूप से निर्माणाधीन इमारतों में काम कर रहे मजदूरों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
*यह है मामला*
वार्ड 9 में राय ऑयरन ट्रेडर्स के बगल से किरण सोनी पिता बिहारीलाल सोनी द्वारा अति उच्चदाब 220/132 केव्ही लाईन के नीचे प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध तरीके से भवन का निर्माण कराया रहा है। जिसको लेकर नपा अनूपपुर द्वारा म.प्र. नपा अधिनियम 1961 की धारा 187 के तहत दर्जनों नोटिस जारी करते हुए कई बार निर्माण कार्य को बंद कराते हुए पंचनामा तैयार कर निर्माण सामग्री को जब्त किया जाकर उक्त निर्माण कार्य को तत्काल तोड़ने का आदेश दिया गया। वहीं तत्तकालीन कलेक्टर द्वारा भी उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में निर्माण नही किये जाने वा उस पर रोक लगाये जाने नपा को निर्देश जारी कर काम बंद करवाया गया था।।
*आधी रात शुरू होता निर्माण कार्य*
जानकारी के अनुसार अजय सोनी एवं किरण सोनी द्वारा उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में फिर एक बार अवैध तरीके से भवन निर्माण का कार्य जोरो पर शुरू कर दिया गया है। जहां 7 एवं 8 अप्रैल को भवन निर्माण कार्य आधी रात से प्रारंभ कर दिया गया है। जो सुबह 3बजे से 4 बजे तक निर्माण कार्य को करवाते हुए जिला प्रशासन के आंखों में धूल डालने का कार्य किया जा रहा है। इस अवैध निर्माण पर नगर पालिका अनूपपुर की मौन स्वीकृति दिये हुये है। जबकि इस अवैध भवन निर्माण पर रोक लगाए जाने के लिए 15 मई को कार्यपालन यंत्री म.प्र. विद्युत वितरण केन्द्र अनूपपुर को भी पत्र लिखा गया , लेकिन अब विद्युत विभाग के तरफ से भी कोई कार्यवाही नही की गई।
*सार्वजनिक गंदे पानी की निकासी को किया गया बंद*
पूरे मामले में वार्ड क्रमांक 9 में वार्डवासियों ने 9 मई को कलेक्टर सहित मुख्य नपाधिकारी अनूपपुर को लिखित शिकायत की गई थी कि अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग वार्ड 9 राय आयरन ट्रेडर्स के बगल से किरण सोनी पिता बिहारी लाल सोनी द्वारा सार्वजनिक पुल से गंदे पानी की निकासी द्वार को बंद कर 132 केव्ही हाईटेंशन टाॅवर लाईन के नीचे अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिसके कारण बारिश के दिनों में पानी की निकासी रूक जाएगी, जिससे वार्ड के रहवासियों के घरों में पानी भरने की संभावना है, जिस पर कार्यवाही की मांग की गई थी, लेकिन इस पूरे मामले में अब तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है।
*नपा सहित जिला प्रशासन बना उदासीन*
शहर के निवासियों के जीवन के प्रति नगर पालिका की घोर उदासीनता सामने आई है, जहां नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 9 के उक्त अवैध भवन निर्माण को रोकने के लिए सिर्फ पंचनामा नोटिस जारी कर अपनी कागजी कोरम पूरा किया गया है। नगर पालिका अनूपपुर द्वारा 8 मई को किरण सोनी पिता बिहारीलाल सोनी को हाईटेंशन टाॅवर लाईन के नीचे से अवैध निर्माण को रोकने के लिए नोटिस जारी किया गया, जिसमें 24 घंटे के अंदर अवैध निर्माण को तोड़कर निकाय को सूचित करने अन्यथा उक्त अवैध निर्माण को नपा द्वारा तोड़ने की कार्यवाही तथ होने वाली खर्चे की वसूली बकाया राजस्व की भांति की जाने का नोटिस दिया गया। लेकिन सिर्फ दिखावे के नोटिस के कारण उक्त अवैध भवन का निर्माण मकान स्वामी द्वारा जोर शोर से किया जा रहा है। वहीं उक्त स्थल तहसील कार्यालय अनूपपुर से महज 500 मीटर दूर होने के बाद भी राजस्व विभाग भी इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दे रही है।
*दुर्घटनाओं को निमंत्रण, विभाग बना अंजान*
जानकारी के अनुसार अति उच्च दाब लाईनों के नीचे या निकटवर्ती प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की स्थाई अथवा अस्थाई निर्माण कार्य जिसमें मकान, भवन, झोपड़ी, रोड़, शेड सहित वृक्षोरोपण संबंधित कार्य नही किया जा सकता है। लेकिन अति उच्चदाब वाले टाॅवरों या केबिल के नीचे अवैध निर्माण को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। जिन पर इन अवैध भवन निर्माण पर अंकुश लगाया जाना आवश्यक हो गया है। 66 केवी, 132 केवी और 220 केवी एचटी केबलों के तहत किसी भी प्रकार का निर्माण विद्युत अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अवैध है, ऐसी अवैध इमारतों को हटाने या ध्वस्त करने की जिम्मेदारी से संबंधित विभाग कार्यवाही करने से भाग रही है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
शराब के नशे में 32 वाहनो पर 3 लाख 35 हजार, तेज गति पर 38 वाहनो पर 45 हजार लगा जुर्माना
अनूपपुर
सड़क दुर्घटनाएं रोकने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाकर दुर्घटना के मुख्य कारण जैसे ड्रिंक एंड ड्राइव ओवर स्पीडिंग तथा दुर्घटना घटित होने पर मृत्यु के मुख्य कारण जैसे बिना हेलमेट वाहन चलाना तथा दुर्घटना पर पीड़ित को उचित मुआवजा मिल सके इसके लिए वाहनों के दस्तावेजों की चेकिंग करने के निर्देश जारी किए गए है।
जिसके तहत अनूपपुर पुलिस द्वारा 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चालानी कार्यवाही में बिना थर्ड पार्टी बीमा वाहन पाए जाने पर 10 वाहनों पर ,बिना फिटनेस होने पर 6 वाहनों पर , वाहनों में एच एस आर पी नंबर प्लेट ना होने पर 130 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 32 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। प्रदूषण सर्टिफिकेट ना होने पर 20 वाहनों पर कार्यवाही की गई। कुल 736 वाहन चालकों पर कार्रवाही करते हुए 6,32,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। अभियान का उद्देश्य यह है कि सड़क दुर्घटना के कारणों पर अंकुश लगाकर दुर्घटनाएं रोकना। सड़क दुर्घटना घटित होने पर पीड़ित को मुआवजा मिल सके।
समाचार 04 फ़ोटो 04
हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी हनुमान जयंती, तैयारियां अंतिम चरणों में, दिखेगी एकता की मिसाल
*शोभा यात्रा बनेगी आकर्षण का केंद्र, नवयुवकों की टीम तैयार*
अनूपपुर
हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी वार्ड क्रमांक एक स्थित प्राचीन श्री शिव मारुति मंदिर (सामतपुर) अनूपपुर में अंतिम चरणों में है।जहां पर दिन-रात सभी वर्ग लगकर तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं।हनुमान जन्मोत्सव पर हिंदू,मुस्लिम एकता की मिसाल देखते ही बनेगी। धर्म प्रेमी आशीष त्रिपाठी ने हनुमान जन्मोत्सव को एक नई मिसाल देने के लिए नवयुवकों की टीम तैयार की है। जिसमें हिंदू,मुस्लिम,सिख,इसाई हम सब हैं भाई- भाई यह हनुमान जन्मोत्सव में देखने को मिलेगा।नगर का युवक इरशाद मंसूरी भी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है।
धर्म प्रेमी आशीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राचीन श्री शिव मारुति मंदिर (सामतपुर) अनूपपुर में हनुमान जन्मोत्सव को इस बार नया रंग देने की कोशिश की जा रही है।जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है।उन्होंने कहा कि श्री शिव मारुति मंदिर समिति (सामतपुर)अनूपपुर तो कार्य कर ही रही है। लेकिन सभी की सहभागिता से हनुमान जन्मोत्सव का पर्व अनूपपुर जिला मुख्यालय के लिए यादगार बनना चाहिए। ज्ञातव्य हो कि इस बार 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा एवं विशाल भंडारा का आयोजन होने जा रहा है।यह भव्य उत्सव 12 अप्रैल को श्री शिव मारुति मंदिर सामतपुर,अनूपपुर में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुताबिक शुभारंभ आरती श्री शिव मारुति मंदिर (सामतपुर)में होगी एवं समापन आरती बस स्टैंड में की जाएगी।जहां सभी वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी,नागरिक गण उपस्थित रहेंगे।
इस भव्य आयोजन में अनूपपुर जिले के अलावा आस- पास के गांव के हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।शोभा यात्रा की भव्यता देखते ही बनेगी।जिसमें मनमोहक झांकियां, आकर्षक साज सज्जा,भक्ति की अनोखी छटा देखने को मिलेगी।इस दौरान देश भर से आए कलाकार अपने प्रस्तुतियों से माहौल को भक्ति मय बनाएंगे।इस भव्य कार्यक्रम में पूरा अनूपपुर शामिल रहेगा। इस महा योजना को देखते हुए पूरे अनूपपुर में विशेष तैयारी की जा रही है।12 अप्रैल को जिले भर के बाजार एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।ताकि सभी लोग इस भव्य शोभा यात्रा और कार्यक्रम में सम्मिलित हो सके। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिन भर धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।प्रातः 9.00 बजे विशेष पूजा, 12.00 बजे से भंडारा, 4.00 बजे से भव्य शोभा यात्रा,बस स्टैंड अनूपपुर में संध्या आरती का आयोजन,राम कथा, हनुमान चालीसा आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे।
समाचार 05 फ़ोटो 05
महावीर जन्मोत्सव में नगर में बड़ी धूमधाम से निकाली विशाल शोभा यात्रा
अनूपपुर
कोतमा नगर में महावीर जयंती के उपलक्ष पर बड़े ही धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई, सभी जैन धर्मावलंबियों के द्वारा अपने घरों के सामने रंगोली सजाकर भगवान महावीर की पालकी का स्वागत किया, जैन धर्म में भगवान महावीर 24 वें तीर्थंकर के रूप में जाने जाते हैं। भगवान महावीर ने पूरे भारतवर्ष को जियो और जीने दो का उपदेश दिया शोभा यात्रा के दौरान भजनों का गायन हुआ, जैसे मैया त्रिशला तेरो लाल जगत को तारणहारो है, मोरे मन मंदिर में आज पधारो महावीर भगवान, पाठशाला के बच्चों के द्वारा शानदार झांकी निकाली गई, अपने हाथों में भगवान महावीर के संदेशों की तख्तियां लिए हुए नन्हे मुन्ने बच्चे जियो और जीने दो का नारा बोलते हुए आगे बढ़ रहे थे वहीं भगवान महावीर के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर पालने में भगवान महावीर के बाल्य रूप की झांकी बनाई गई, जिस पालने को झुलाकर सभी माताएं बहने पुण्य लाभ ले रही थी, पालने में भगवान को झूलते हुए भजन का गायन हो रहा था, चंदन के पालना में झूले महावीरा, चम चम चमके गले का हार, धीरे-धीरे झुलाओ रे पालना, यह शोभा यात्रा पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कोतमा से शुरू होकर महावीर मार्ग, सरस्वती शिक्षा मंदिर रोड, गहरबार प्रेस, देवी जी रोड गांधी चौक, मुखर्जी चौक से होते हुए वापस मंदिर पहुंची जहां पर भगवान महावीर की शांति धारा,अभिषेक पूजन हुआ।
अप्रैल की कड़ी धूप में भगवान को विराजमान किए हुए विमान के साथ शोभा यात्रा कोतमा के विभिन्न मार्गो में निकाली, गई गर्मी की तपन से सभी पसीना पसीना हो रहे थे, सभी समाजसेवियों के द्वारा जगह पर नींबू पानी और शरबत का इंतजाम किया गया, जिससे सभी लोगों ने ग्रहण कर गर्मी से राहत महसूस की। महावीर जयंती के जुलूस के लिए कोतमा नगर पालिका परिषद के द्वारा पूरे नगर के सड़कों में साफ सफाई कर चूना डालकर निर्धारित मार्ग को चिन्हित किया गया, पुलिस प्रशासन के द्वारा जुलूस में किसी भी प्रकार की यातायात में अवरोध न हो इसके लिए एक अच्छी व्यवस्था बनाई गई।
समाचार 06 फ़ोटो 06
बर्ड फ्लू से हुई थी 150 कौआ की मौत, जांच में हुआ खुलासा, दहशत का माहौल, प्रशासन हुआ एलर्ट
*कैंम्प लगाकर 40 लोगों की स्क्रीनिंग नही मिला कोई भी संदिग्ध मरीज*
शहडोल
जिले के झीक बिजुरी क्षेत्र के मैरटोला करौदी में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही कौओं की मौत के मामले का खुलासा हो गया है। पशु एवं डेयरी विभाग द्वारा राज्य स्तर पर कराई गई जांच के बाद इसका कारण बर्ड फ्लू (एच 5 एन 1 ) बीमारी का होना सामने आया है। इसके बाद एहतियात के तौर पर जिले का स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया है।
इसकी जानकारी जिले के स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची तो तत्काल ही इसके लिए एक चिकित्सीय टीम का गठन कर उसे प्रभावित क्षेत्र झींक बिजुरी के लिए रवाना कर दिया है। तीन सदस्यीय चिकित्सीय टीम में जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर एसडी कंवर, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुमन सोनारे, डॉक्टर सचिन कार्खुर के अलावा स्वास्थ्य विभाग के मोहम्मद अशरफ शामिल हैं।
उक्त टीम द्वारा झींक बिजुरी के बिजुरी टोला समेत अन्य मोहल्ले में कैम्प लगाकर अब स्थानीय ग्रामीणों की स्क्रीनिंग की जा रही है। यह सब कुछ एहतियात के तौर पर इसलिए किया जा रहा है कि कहीं कौओं के अंदर हुई इस बीमारी का फैलाव इंसानों तक तो किसी माध्यम से नहीं हुआ है। क्योंकि ऐसी बीमारी सामान्यतः पक्षियों में होती है। मुर्गा-मुर्गियों में भी इस बीमारी का प्रभाव होता है। इसलिए स्वास्थ्य अमला सजगता के साथ स्क्रीनिंग कार्य में लग गया है। साथ ही ग्रामीणों को बताया जा रहा है अगर कभी किसी इंसान के अंदर उक्त बीमारी का कोई असर होता है तो उसे लक्षण के जरिए आसानी से पहचाना जा सकता है। इससे प्रभावित व्यक्ति को बुखार, खांसी, गले व शरीर में दर्द होता है। सीएमएचओ डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि लेकिन इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इससे मानव शरीर में कोई गंभीर अथवा घातक प्रभाव नहीं पड़ता है। विदित हो कि जिले के झींक बिजुरी समेत आसपास के गांवों में बीते कुछ समय से अचानक कौओं की मौत का सिलसिला शुरू हो गया था ,जो अब भी जारी है। इसके बाद स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया था। अब तक लगभग डेढ़ सौ से अधिक कौओं के मरने की जानकारी सामने आई है।
जानकारी सामने आने के बाद पशु चिकित्सा विभाग का अमला गांव पहुचा और मृत कौओं का सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजा था, जहां से राज्य स्तर पर आई जांच रिपोर्ट से कौओं की मौत का कारण बर्ड फ्लू (एच 5 एन 1 ) होना सामने आया है। इस संबंध में जन शासन स्तर से जिले के स्वास्थ्य विभाग में पत्र आया तो स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया। तत्काल ही सीएमएचओ ने टीम का गठन कर उक्त गांव की ओर रवाना किया ताकि उक्त क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों की स्क्रीनिंग कर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें सतर्क किया जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश मिश्रा ने बताया कि हमें जानकारी मिलने के बाद हमने टीम का गठन किया है। जो लगातार कैंप लगाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है। 40 लोगों की स्क्रीनिंग की है। कोई भी मरीज संदिग्ध नहीं मिला है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
जल गंगा संवर्धन अभियान- गांव-गांव में अलख जगाने में जुटी युवा टीम, कर रहे जागरूक
उमरिया
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे जल संरक्षण के प्रति अलख जगाने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में युवाओं की टोली के द्वारा ग्राम पंचायत गिंजरी, बरबसपुर, पिपरिया के आम नागरिकों को जल को सहेजने, जल के प्रति अपनी आवश्यकता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्राम में दीवारों पर सुंदर सचित्र दीवार लेखन के माध्यम से जल के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक किया गया तथा जल का सदुपयोग करें एवं उसे व्यर्थ न जाने दें, जल ही जीवन है तथा जल के बिना जीवन संभव नही है।
जल मित्र हिमांशु तिवारी ने अपने वक्तव्य में जल संकट की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "जल संरक्षण केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।जल संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी का कर्तव्य है। यदि हम अभी से जल बचाने का संकल्प लें, तो भविष्य में जल संकट से बचा जा सकता है।युवाओं को जल का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही पानी की बचत के लिए वर्षा जल संचयन, जल पुनर्चक्रण और जल को अनावश्यक रूप से न गवाने की आदत डालने जैसे सरल उपाय को भी साझा किया।इस अभियान का मकसद लोगों का ध्यान पानी के महत्व की ओर आकर्षित करना है। समय रहते इस ओर सचेत हो जाने की जरूरत है।जीवन के लिए जितना भोजन का महत्व उससे अधिक जल का महत्व है। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।उपस्थित ग्रामीणों को जलयोद्धा बनने की शपथ दिलाई। ग्रामीणों ने भी लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।इस दौरान जल मित्र हिमांशु तिवारी, जल मित्र खुशी सेन, सुहाना महोबिया,ग्रामीण रौनक कोल, मनीष बैगा व सभी उपस्थित रहे।
समाचार 08 फ़ोटो 08
22 दिनों से हाथियो का डेरा, तोड़फोड़ कर फसल कर रहे हैं नुकसान, पेड़ में खाट रखकर रात बिताने को मजबूर
अनूपपुर
छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को पार कर एक दांत वाला एक हाथी विगत 22 दिनों से तथा दो हाथी विगत 14 दिनों से अनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं, गुरुवार की रात तीनों हाथियों द्वारा एक घर में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे सामान को खाया वही एक बैगा जनजाति समुदाय का युवक हाथियों के डर से पूर्व में अनेकों वार हाथियों द्वारा तोड़े गए घर के समीप एक पेड के ऊपर खाट रखकर शाम होते ही पेड के ऊपर रहकर हाथियों के विचरण पर निगरानी रख रहा है।
5 अप्रैल की सुबह एक दांत नर हाथी दो हाथी के साथ मिलकर तीनों हाथी एक साथ विचरण कर रहे हैं, कई दिन बाद तीनों हाथी ग्राम पंचायत कुकुरगोंड़ा के कोसमटोला में झुमुकलाल पिता आलमशाय सिंह के घर में अचानक पहुंचकर तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखी खाने की सामग्री को अपना आहार बनाते हुए, धनगवां बीट के जंगल जो ग्राम पंचायत क्योटार के कुसुमहाई गांव से लगा हुआ है में तीनों हाथी सातवें दिन ठहरकर विश्राम कर रहे हैं, इस जंगल के अंदर तेंदू,बांस,गुंजा सहित अनेको प्रजाति के पेड़ बहुतायत मात्रा में होने आमापानी,जुगवारी धार एवं सोननदी मे पानी पीकर विभिन्न तरह के पेड़ों को अपना आहार बना रहे हैं हाथियों के निरंतर विचरण पर वनविभाग द्वारा दो तरह के गस्ती दल तैयार कर पूरी रात हाथियों के विचरण पर ग्रामीणों की मदद से सूचनाये प्राप्त कर निरंतर निगरानी की जा रही है वही ग्राम पंचायत क्योटार के कुसुमहाई गांव से लगे पाड़ाडोल जो जंगल से लगा हुआ है में दऊवा बैगा नामक युवक जिसके आसपास के दो-तीन घरों को अनेको बार हाथियों द्वारा आने एवं जाने का मार्ग बना रखा है में तोड़फोड़ कर नुकसान किए जाने के कारण घर के पास स्थित एक पेड़ के ऊपर अपना उपयोगी सामान बांध कर,रख कर एक खाट को पेड़ में चढा कर रखकर रात में अकेले रहकर हाथियों के विचरण पर निगरानी रख रहा है उसके तथा उसके पड़ोसियों के द्वारा शाम होते ही अपने परिवार के अन्य सदस्यों को हाथियों के डर एवं सुरक्षा की दृष्टि से बीच गांव,बस्ती में ग्रामीण जनों के घरों में निरंतर ठहरा देता है।