अनियंत्रित होकर सरिया से लोड मिनी ट्रक खाई में गिरा, चालक-परिचालक की हालत गंभीर

अनियंत्रित होकर सरिया से लोड मिनी ट्रक खाई में गिरा, चालक-परिचालक की हालत गंभीर


शहडोल

मंगलवार की सुबह सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट में एक लोहे से लोड मिनी ट्रक 60 फीट गहरी खाई में गिर गया। घटना सुबह लगभग 10 बजे हुई, जब सड़क से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना को देखा और तुरंत मदद के लिए जुट गए। स्थानीय निवासियों ने बड़ी मेहनत के बाद चालक और परिचालक को ट्रक के नीचे से निकाला।

मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि मिनी ट्रक का क्रमांक एचआर 55 ए के 3330 रायपुर से शहडोल की ओर लोहा लोड करके जा रहा था। तभी ट्रक के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और वह सीधे खाई में जाकर गिर गया। चश्मदीद राजू पनिका ने बताया कि ट्रक अचानक घाट में अनियंत्रित हो गया और सीधे खाई में गिर गया। चालक और परिचालक बुरी तरह से ट्रक के नीचे फंस गए थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नीचे उतरकर दोनों को निकालने में मदद की।

घटनास्थल पर जमा हुए लोगों की संख्या तेजी से बढ़ गई और कई लोग मदद के लिए आगे आए। घटना के समय सड़क पर मौजूद लोगों ने कहा कि हमने देखा कि ट्रक खाई में गिर गया है और तुरंत नीचे उतरने का फैसला किया। हम सभी ने मिलकर घायलों को ट्रक से बाहर निकालने और चालक तथा परिचालक को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया है।सूचना मिलने के बाद सिंहपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि हमने घटना की जानकारी ली है और हमें उम्मीद है कि जल्दी ही पूरी जानकारी सामने आएगी। घायलों का नाम अभी सामने नहीं आया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget