लमसरई से तुलरा के जंगल पहुंचे तीन हाथी,रात भर में कई ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़
*खेतों में लगी फसलों को बनाया आहार, हाथियों के डर से रात-रात जाग कर रात बिता रहे ग्रामीण*
अनूपपुर
तीन हाथियों का समूह विगत तीन दिनों से वन परिक्षेत्र, थाना एवं तहसील राजेंद्रग्राम के इलाके में पहुंचकर दिन में जंगलों में ठहरते हुए रात होने पर ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर घरों एवं खेतों में लगी एवं रखी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, हाथियों के डर से ग्रामीण रात भर जाग रहे हैं, वही हाथियों के साथ ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु वनविभाग, पुलिस विभाग एवं ग्राम पंचायतो के पदाधिकारी निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सतर्क एवं सचेत करते हुए सुरक्षा कर रहे हैं।
तीन हाथों का समूह अनूपपुर जिले के जैतहरी एवं अनूपपुर के इलाकों में विचरण करने बाद तीन दिनों से राजेंद्रग्राम इलाके में पहुंचकर दिनों में जंगलों में विश्राम करने के बाद देर रात जंगलों से निकलकर ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर खेत एवं बांडियों में लगे, रखे विभिन्न प्रकार के खाने की सामग्री को अपना आहार बना रहे हैं, मध्य रात्रि तीनों हाथी अनूपपुर के बड़हर इलाके से पहाड़ चढ़ते हुए राजेंद्रग्राम के दुधमनिया गांव अंतर्गत महुआटोला में पहुंचकर तीन ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ करते हुए सुबह लेढरा बीट अंतर्गत पिपरहा के जंगल में दिनभर विश्राम करने बाद लमसरई बीट के जंगल में पहुंचकर जंगल से निकल कर घाटा/बैरागी से होकर जोहिला नदी पार कर खुसुरगोड़,तरंग कातुरदोना गांव में 5-6 ग्रामीणो के घरों में तोड़फोड़ कर कई स्थानों पर खेत एवं बांडियों में लगे,रखे विभिन्न तरह की फसलो को अपना आहार बनाते हुए वन परिक्षेत्र राजेन्दगाम के तुलरा बीट अंतर्गत श्यामदुआरी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, हाथियों के निरंतर विचरण पर वनविभाग का गश्ती दल,पुलिस एवं ग्राम पंचायतो के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ निरंतर निगरानी रखते हुए हाथियों एवं ग्रामीण की सुरक्षा कर रहे है, वही अचानक हाथियों के ग्रामीण अंचलों में पहुंचने के कारण कई गांव के ग्रामीण रात-रात भर जाग कर रात बिताने को मजबूर हैं, वनविभाग के द्वारा हाथियों के संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क एवं सचेत रहने हेतु मुनादी एवं अन्य माध्यमों से सूचनाओं दी जा रही है।