साले की कार लेकर निकला था जयदीप, घुनघुटी के पास कार में मिला था जला हुआ शव, हुई शिनाख्त
*मारकर डिक्की में रख जलाने की आशंका*
उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली थाने की घुनघुटी चौकी अंतर्गत शनिवार की सुबह एक जलती हुई कार मे मिले युवक के शव की शिनाख्त जयदीप सिंह पिता नारायण सिंह 35 निवासी अनूपपुर के रूप मे हुई है। पुलिस के मुताबिक गत 17 अप्रेल को सुबह करीब 6 बजे मृतक अपने साले संस्कार सिंह की कार लेकर अनूपपुर से निकला था। दो दिन बाद बीती रात करीब 12 बजे घुनघुटी चौकी से आगे शहडोल की ओर स्थित मदारी ढाबा के पास हाईवे से करीब 50 मीटर दूर अर्जुनी गांव जाने वाली कच्ची सडक़ पर मुसाफिरों को एक कार मे आग लपटें उठती हुई दिखीं। काफी देर बाद सूचना मिलने पर लगभग 3 बजे पुलिस तथा फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझा दिया। इसी दौरान जब लोगों की नजर कार की डिक्की के अंदर पड़ी तो सबके होंश उड़ गये। वहां एक इंसानी लाश थी जो पूरी तरह जल कर राख मे तब्दील हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी सविता सुहाने भी मौके पर पहुंची और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
*तीन घंटे जलता रहा कार*
लगभग 3 घंटे तक आग मे जलने के कारण वाहन के सांथ ही उसके अंदर रखा शव भी पूरी तरह जल चुका था। पुलिस को कार मे कुछ हड्डियां तथा शरीर का थोड़ा सा जला हुआ हिस्सा ही मिल सका। जिसके कारण शव की पहचान बहुत मुश्किल थी। लिहाजा इंजिन तथा चेसिस के नंबरों के जरिये सबसे पहले कार के मालिक का पता लगाया गया। उसके बाद मृतक की जानकारी भी हांसिल हो गई।
*मार कर डिक्की मे रखने की आशंका*
पुलिस इसे मर्डर का मामला मान रही है। मौके पर मौजूद परिस्थितियां भी इसी की ओर इशारा कर रही हैं। अनुमान है कि युवक की हत्या कर शव को पहले डिक्की मे डाला गया। उसके बाद सबूत मिटाने के लिये कार को हाईवे से अर्जुनी गांव की ओर प्लांट कर उसे आग के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को जयदीप का पीएम कर दिया गया है, परंतु अभी तक उसके परिजन शव लेने नहीं पहुंचे थे। उनके देर रात तक आने की संभावना है।
*लग रहा हत्या का मामला*
शहडोल रोड पर मदारी ढाबा के पास कार जलने एवं उसके अंदर शव पाये जाने के मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टतया यह हत्या की वारदात प्रतीत होती है। मृतक की पीएम व फारेन्सिक रिपोर्ट आने, घटना तहकीकात तथा इससे जुड़े लोगों से पूंछताछ के बाद ही प्रकरण का खुलासा हो सकेगा।
*मदन सिंह मरावी, थाना प्रभारी, बिरसिंहपुर पाली*