समाचार 01 फ़ोटो 01
जिला पंचायत सभापति जगन्नाथ शर्मा कर रहे हैं बैगा की जमीन पर अवैध मुरूम का उत्खनन
शहडोल
जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम खैरहा, हरदी, सारंगपुर, बोडरी, भानपुर सहित 27 ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों में अवैध मुरूम खपाने का मामला सामने आया हैं, आपको बता दें कि इन सभी 27 ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों में जागृति कंस्ट्रक्शन के द्वारा मैटेरियल सप्लाई का काम किया जा रहा है, खैरहा से बमरहा कालरी मिडिल स्कूल तक निर्माणाधीन लगभग 3 किलोमीटर लंबी ग्रेवल रोड मे जमकर अवैध मुरूम खफाई जा रही है, ग्राम हरदी 32 निवासी बैगा परिवार की निजी भूमि से क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं निर्माण समिति के सभापति जगन्नाथ शर्मा द्वारा दबंगई पूर्वक लगभग 200 गाड़ी मुरूम खोदकर न सिर्फ निर्माण कार्य में लगाया जा रहा है, बल्कि ग्राम पंचायत में जागृति कंस्ट्रक्शन का बिल लगाकर एक मोटी तथा अवैध कमाई की जा रही है, नेताजी के द्वारा किए जा रहे हैं इस अमानवीय कृत से एक गरीब आदिवासी बैगा का परिवार का शोषण तो हो ही रहा है, साथ ही खनिज विभाग की लाखों की खनिज संपदा का भी दोहन किया जा रहा है। वही आदिवासी परिवार का कहना है कि हमने अपनी जमीन का उत्खनन करने से मना किया तो भी वह जबरन हमारी जमीन को खोद कर मुरुम निकाल कर करीब दो सौ गाड़ी अपने साथ ले गए लाख मना करने पर आदिवासी बैगा परिवार के मना करने के बावजूद भी नेताजी अपने कार्य पर लगे रहे, क्या शासन प्रशासन की नजर इन पर नहीं गई यह अवैध तरीके से किसी की जमीन का भी उत्खनन करने का अधिकार इनको किसने दिया है, क्या यह नेताजी ग्राम पंचायत का विकास कार्य ऐसे ही करेंगे, देखने वाली बात तो यह है कि इन पर कोई प्रशासनिक कार्रवाई कब होती है, अब इस तरीके से किसी दूसरे की जमीन खोदकर ग्राम पंचायत की निर्माण कार्य में लगाई जाने वाली मुरूम से कब तक विकास कार्य होगा, जी हां आपको बता दें कि नेताजी के खिलाफ कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की हैं। उनके मामलों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी है लेकिन नेताजी इतने रसूखदार है कि इन पर कोई अधिकारी अपना दबाव नहीं बना पाता, न ही कोई कार्यवाही हो पाती हैं। अब तो बस देखने वाली बात यह की इन पर प्रशासन की कार्यवाही कब होगी। या पहले की तरह नेता जी जगन्नाथ शर्मा को खुली छूट दे दी जाएगी। और हमेशा की तरह ये अवैध कार्यो में लिप्त रहकर शासन को लाखों का चूना लगाते रहेंगे।
समाचार 02 फ़ोटो 02
रामनगर ओपन कास्ट में माइनिंग सरदार की संदिग्ध तैनाती पर उठ रहे सवाल, जीएम बोले होगी सख्त कार्रवाई
*ट्रांसपोर्टरो को लाभ पहुँचाने माइनिंग सरदार शिवेंद्र सिंह को बैठाया कांटा घर मे*
अनूपपुर।
एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत राजनगर ओसीएम में कोयला ट्रांसपोर्ट लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए राजनगर प्रबंधक द्वारा एक माइनिंग सरदार की विशेष रूप से नियुक्ति की गई है जिसके कार्य क्षेत्र की जानकारी किसी को नहीं है और इन्हें विशेष रूप से राजनगर प्रबंधक द्वारा हाजिरी के साथ-साथ ओटी की भी व्यवस्था की गई है और यह माइनिंग सरदार राजनगर ओसीएम के कोयला स्टाक मैं माइनिंग सरदार का सबसे ज्यादा इंटरफेयर होता है क्योंकि किस ट्रांसपोर्टर को कौन से ग्रेड का कोयला देना है यह यही व्यक्ति भी तय करता है और इसके आवाज में उन ट्रांसपोर्टों से अनाप-शनाप पैसे की रकम ली जा रही है जो ईमानदार एसईसीएल के अधिकारियों की कर रहा है वही प्राप्त जानकारी के अनुसार हसदेव क्षेत्र के रामनगर ओपन कास्ट खदान में इन दिनों कोयले से ज्यादा चर्चा माइनिंग सरदार शिवेंद्र सिंह की तैनाती को लेकर हो रही है। आरोप है कि उन्हें खदान के मुख्य क्षेत्रों की बजाय कांटा घर में बैठा दिया गया है, जहाँ न तो कोई खनन होता है, न ब्लास्टिंग, और न ही कोई विशेष सुरक्षा जोखिम होता है।
माइनिंग सरदार का कार्यक्षेत्र आमतौर पर खदान के अंदर होता है, जहाँ उन्हें सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी, ब्लास्टिंग प्रक्रिया की देखरेख, और खनिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना होता है। लेकिन कांटा घर, जहाँ ट्रकों में लदे कोयले का वजन मापा जाता है, वहाँ उनकी नियमित मौजूदगी कई सवाल खड़े करती है। सूत्रों के अनुसार कांटा घर में उनकी उपस्थिति का कोई औपचारिक औचित्य नहीं है, क्योंकि वहाँ सुरक्षा की जिम्मेदारी सामान्यत: सिक्योरिटी गार्ड और तकनीकी कर्मचारियों की होती है। इस विषय पर जब खदान प्रबंधन से पूछा गया, तो जवाब मिला कि "उनकी पोस्टिंग गोपनीय कारणों से की गई है।" यह जवाब और भी संदेह को जन्म देता है। सूत्रों से मिली जानकारी में इसके अलावा यह भी सामने आया है कि शिवेंद्र सिंह को अन्य कर्मचारियों की तुलना में सबसे अधिक ओवरटाइम मिलता है। साथ ही, वे सतही (सरफेस) काम में तैनात होने के बावजूद उन्हें भूमिगत (अंडरग्राउंड) अलाउंस भी मिल रहा है, जो कि सिर्फ उन कर्मचारियों को दिया जाता है जो खदान के अंदर काम करते हैं।
जब इस पूरे मामले पर महाप्रबंधक से बात की गई, तो उन्होंने स्पष्ट कहा मैं इस मामले में संलिप्त सभी लोगों को सस्पेंड कर दूंगा और मैंने इस बात की सूचना मैनेजर को भी दे दी है। जीएम की इस प्रतिक्रिया से संकेत मिलता है कि यदि मामले की जांच में गड़बड़ी पाई गई, तो जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। अब देखना यह है कि प्रबंधन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या वास्तव में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होती है या यह मुद्दा भी अन्य शिकायतों की तरह दबा दिया जाएगा।
समाचार 03 फ़ोटो 03
जली हुई कार के बोनट में मिला राख में तब्दील शव, पुलिस जांच में जुटी
उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी शहडोल के बीच पूरी तरह जली हुई हालत में कार मिली है, इस कार के पीछे सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक इंसानी शव मिला है, जो पूरी तरह जला हुआ है, जिससे यह भी कयास लगा पाना मुश्किल हो रहा है कि मृतक युवक है या युवती, मृतक के शरीर मे एक जला हुआ बेल्ट है, जिससे प्राथमिक रूप से इंसानी शव को युवक का शव माना जा रहा है। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी और डॉक्टर्स टीम पहुंची है, और घटना सम्बब्ध में ज़रूरी तफ्तीश कर रही है। ये घटना घुनघुटी के आगे मदारी ढावा और जेके काम्प्लेक्स के बीच अर्जुनी मार्ग की बताई जा रही है, जो हाइवे से 100 मीटर की दूरी पर है। इसके अलावा इस पूरे मामले में पुलिस टोल प्लाजा और हाइवे के बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी एकत्रित कर खंगालने की तैयारी में जुटी है। बताया यह भी जाता है कि अग्नि कांड में पूरी तरह राख में तब्दील हुई चार पहिया वाहन के पीछे बोनट में राख में तब्दील इंसानी शव मिला है, जिससे यह पूरा मामला सन्दिग्ध प्रतीत हो रहा है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी देर रात पुलिस को जानकारी लगने के बाद से ही इस पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। इस पूरे मामले में फिलहाल मृत इंसानी शव की शिनाख्ती और वाहन की जानकारी नही मिल सकी है, हालांकि जल्द ही मृत इंसानी शव की शिनाख्ती होने की उम्मीद है, इसके अलावा परिवहन विभाग की मदद से वाहन की जानकारी भी जल्द मिल जाएगी। ये पूरा मामला एक हादसा है या प्रीप्लानिंग हत्या की साजिश है, पुलिस अब इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, एक ही फंदे में लटकता मिला शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
*जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के टेटका गांव की घटना*
शहडोल
जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक-युवती का शव फंदे से लटका मिला। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के टेटका गांव में एक महुआ के पेड़ की डाली में साड़ी का फंदा बनाकर दोनों ने आत्महत्या कर ली है। दोनों शव एक ही फंदे में लटकते मिले हैं। शवों को मवेशी चरा रहे व्यक्ति ने शनिवार की सुबह देखा। उसने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी जयसिंहनगर पुलिस को दी है। जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि युवक की पहचान संदीप पिता शंभू सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी बस नगरी के रूप में हुई है। युवती की पहचान करवाई जा रही है दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों की उम्र लगभग 20 वर्ष है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम जांच में ऐसा लग रहा है कि यह दोनों प्रेमी युगल हैं। युवती की पहचान होने पर ही बात स्पष्ट होगी। मृतक युवक के परिजनों को मामले की जानकारी देकर मौके पर बुलवाया गया है।
घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए हैं तो वहीं मृतक युवक के भी परिजन काफी संख्या में घटना स्थल पहुंचे हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतरवा लिया है। पुलिस ने बताया है कि युवती की साड़ी से ही दोनों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पेड़ के नीचे दोनों की चप्पल भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने मामले पर फिलहाल मर्ग कायम कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
24 से अधिक जंगली हाथी दिखे कोठिया गांव में, ग्रामीण लोगों में दहशत का माहौल,
*वन विभाग ने कर रहा निगरानी*
शहडोल
जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के कोठिया गांव में फिर एक बार रात में जंगली हाथियों का झुंड विचरण करते दिखाई दिया है। हाथियों की संख्या दो दर्जन से अधिक बताई गई है। जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। यह जंगली हाथी पिछले कई माह से इसी क्षेत्र में विचरण करते दिखाई दे रहे हैं। वन विभाग की तीन टीमें हाथियों की निगरानी के लिए गठित की गई है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई माह से दो दर्जन से अधिक जंगली हाथियों का मूवमेंट ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में बना हुआ है। हाथियों के निगरानी के लिए विभाग के द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया है, जिसमें जंगली हाथियों की निगरानी लगातार टीम के द्वारा की जा रही है। बीती रात्रि कोठिया जंगल में जंगली हाथियों का झुंड गांव के लोगों ने देखा और मामले की जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को सतर्क करती दिखाई दी है।
एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे ने बताया कि पिछले कई माह से जंगली हाथियों का झुंड इसी क्षेत्र में विचरण कर रहा है। अब तक कई एकड़ की फसल को जंगली हाथियों ने नष्ट किया है। जिससे किसानों का हुआ नुकसान का पंचनामा तैयार कर मुआवजे की राशि भी उन्हें दिलवाने का कार्य निरंतर वन विभाग के द्वारा किया जा रहा है। शनिवार की सुबह कोठिया गांव में वन विभाग की मुनादी टीम भी मौके पर पहुंची है और लोगों को सतर्क किया। टीम द्वारा बताया गया कि गांव के आसपास लगे जंगल में जंगली हाथी बने हुए हैं। आप लोग जंगल की ओर न जाए। एसडीओ ने बताया कि यह क्षेत्र बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं संजय टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है। जिसकी वजह से जंगली हाथियों का आना-जाना यहां बना रहता है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
बाबूलाल को डसा कोबरा नांग, सर्प प्रहरियो ने किया घायल कोबरा नांग का इलाज
अनूपपुर
जिले के जैतहरी थाना एवं तहसील अंतर्गत गोबरी गांव में घर के पीछे मिट्टी ढेर को समतल कर रहे 45 वर्षीय बाबूलाल कोल को मिट्टी के ढेर में घायल स्थिति में बैठे कोबरा नांग साप ने पैर के पास डस लिया, जिन्हें उपचार हेतु जैतहरी अस्पताल में भर्ती किया गया, वहीं घायल कोबरा नांग का सर्प प्रहरियो द्वारा उपचार कर शनिवार की सुबह स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा।
दोपहर जैतहरी तहसील एवं थाना अंतर्गत गोबरी गांव निवासी एवं ग्राम पंचायत गोबरी के सरपंच पति 45 वर्षीय बाबूलाल कोल जो अपने घर के पीछे ट्रैक्टर से लाये गए मिट्टी के ढेर को समतल कर रहे थे, तभी अचानक खेत से जेसीबी से खोद कर लाये गये मिट्टी के साथ घायल चार फिट लम्बा अत्यंत जहरीला कोबरा नांग मिट्टी ढेर में फंसे होने पर पैर के पास डस लिया, घायल बाबूलाल को उपचार हेतु जैतहरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार पर उनकी स्थिति नियंत्रण में है, वहीं घटना की जानकारी मिलने पर गोबरी पंचायत के ठेंगरहा के सर्पप्रहरी देवलाल कोल मौके पर पहुंचकर मिट्टी देर में दबे घायल कोबरा नांग का रेस्क्यू कर घायल होने की सूचना जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल को दिये जाने पर शशिधर अग्रवाल जैतहरी अस्पताल पहुंच कर बाबूलाल से मिल कर चल रहे उपचार की जानकारी ले कर सर्पप्रहरी देवलाल के साथ बाबूलाल के घर पर रेस्क्यू कर डिब्बे में रखे गए कोबरा नांग को बाहर निकाल कर विभिन्न तरह की औषधि लगाकर उपचार करते सांप को पानी पिला कर कुछ ठीक होने की स्थिति में शनिवार की स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा गया।
समाचार 07 फ़ोटो 07
समाजसेवी पार्षद पवन चीनी ने प्यास बुझाने के लिए खुलवाया निशुल्क प्याऊ
अनूपपुर
नगर परिषद बरगवां अमलाई के समाजसेवी व पार्षद पवन चीनी के द्वारा जगह-जगह निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया गया है। जिससे लोगों को गर्मी में राहत मिले। पूरे गर्मी के मौसम में लोगों को ठंडा पेयजल पीने में मदद मिले। पार्षद के द्वारा गर्मी शुरू होते ही इस कार्य को कर लिया है, नगर परिषद बरगवां अमलाई अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 के मुख्य बाजार दुर्गा मंदिर प्रांगण में बाजार आने- जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई है, उसके साथ ही अमलाई - धनपुरी मार्ग ज्ञान हार्डवेयर के समीप प्याऊ खुलवाई गई है , वार्ड क्रमांक 5 अमलाई- चचाई मुख्य मार्ग पर भी राहगीरों के लिए निशुल्क प्याउ की व्यवस्था पार्षद द्वारा कराई गई है, वहीं अमलाई से संजय नगर मार्ग पर भी राहगीरों के लिए निशुल्क प्याऊ खुलवाई गई है, और पार्षद पवन चीनी द्वारा बतलाया गया कि नगर परिषद अंतर्गत जहां भी पीने के पानी के लिए दिक्कतें होगी वहां भी निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था भी कराई जाएगी।
समाचार 08 फ़ोटो 08
कुएं में गिर अधेड़, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस, बीमारी से ग्रसित था मृतक
शहडोल
जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के मलाया गांव में शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव कुएं में उतरता मिला। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मलाया गांव निवासी अमर सिंह गोड (50) के रूप में हुई है, जो पिछले एक साल से टीबी की बीमारी से पीड़ित था। परिजनों के मुताबिक, अमर सिंह घर के आंगन में बने कुएं से पानी निकाल रहा था, तभी वह अचानक उसमें गिर गया। पानी में गिरते समय जोर की आवाज हुई, जिसे अमर सिंह के पोते ने सुना और परिवार को जानकारी दी।
परिजन जब मौके पर पहुंचे तो कुएं में पानी उफान पर था और हलचल नजर आ रही थी। स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए और पंप की मदद से कुएं का पानी निकालना शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद जब पानी निकाला गया तो अमर सिंह का शव कुएं में मिला। सूचना मिलने पर जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। प्राथमिक जानकारी में परिजनों ने बताया कि अमर सिंह टीबी से पीड़ित था और संभवतः पानी निकालते वक्त कुएं में गिर गया होगा। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पूरी पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
युवा टीम ने ग्राम पंचायत में लगाई जन चौपाल ,जल संरक्षण के लिए चला रहे अनोखी मुहिम
उमरिया
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा विकासखंड करकेली ग्राम पंचायत देवगमाखुर्द के चौराहे पर जन चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों को जल गंगा संवर्धन अभियान में सहभागिता निभाने व जल संरक्षण करने जागरूक व प्रेरित किया गया।
पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने पानी चौपाल के माध्यम से लोगों को अपनी मिट्टी अपना जल आओ बचाए अपना कल नवाचार का संदेश देते हुए लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने व जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया ।उन्होंने जल संरक्षण एवं संचयन की विशेषता को इंगित करते हुए कहा जल संरक्षण का अर्थ पानी की बर्बादी तथा प्रदूषण को रोकने से है। जल संरक्षण एक अनिवार्य आवश्यकता है, क्योंकि वर्षा जल हर समय उपलब्ध नहीं होता। अत: जल की कमी को पूरा करने के लिए जल संरक्षण अति आवश्यक है।इस दौरान सरपंच जगत राम बैगा, पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, पर्यावरण मित्र खुशी सेन, शिखा बर्मन, ग्रामीण पुष्पेंद्र सिंह,किशन बैगा,उमेश बैगा, केशलाल चौधरी,महक बैगा, रमेश लाल यादव,नंदू बैगा, गुड्डी बाई, मौली बाई, गीता राठौर, राधाबाई बैगा, लक्ष्मी बाई बैगा,ज्योति बैगा,रामदुलारी बैगा,रामेश्वरी बाई व सभी उपस्थित रहे।