ठेकेदार द्वारा लगाया गया विद्युत खंभा गिरा, घटिया स्तर के काम की खुली पोल

ठेकेदार द्वारा लगाया गया विद्युत खंभा गिरा, घटिया स्तर के काम की खुली पोल


अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक में इन दिनों प्रसाद योजना के तहत मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के ठेकेदार द्वारा किस तरह का घटिया अमानक स्तर का  विकास कार्य किया कराया जा रहा है, जो की देखने योग्य है । नगर परिषद अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 12 लोक निर्माण विभाग के उच्च विश्रामगृह के पीछे नगर परिषद कार्यालय के सामने पर्यटन विकास निगम के ठेकेदार द्वारा विकास कार्य के तहत लोहे का विद्युत खंभा लगाया गया है, वह गत दिवस दोपहर में बिना हवा चले अपने आप गिरकर धराशाई हो गया, उक्त विद्युत खंभा मात्र आधा फुट ही  गडा हुआ था और 6 इंच का सीमेंट चबूतरा सा बनाया गया था, विगत दिवस दोपहर में अचानक अपने आप गिर  गया । संयोग  इतना अच्छा था  उक्त समय कोई भी व्यक्ति या वाहन सवार नहीं आ जा रहा था अन्यथा कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती थी ।  विद्युत खंभा लगा एक माह भी नहीं हुआ और गिरकर धराशाई हो रहा है  । उक्त विकास कार्य के प्रभारी उपयंत्री राजेंद्र शर्मा से इस संबंध में बात की गई और जानकारी ली गई की विद्युत खंभा कितने गहराई का गड्ढा कर गड़ा होना चाहिए तो उन्होंने बताया कि विद्युत खंभा को कम से कम 1 मी गड्ढा गहरा होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि इसी तरह इंद्र दमन तालाब के विकास कार्य में लगाए गए सौंदर्यीकरण के तहत विद्युत खंभा भी अचानक गिरकर मार्ग में आ गया था। गौरतलब है कि पवित्र नगरी अमरकंटक में विभिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्य सौंदर्यीकरण के कार्य करोड़ों रुपए की लागत से कराई जा रहे हैं लेकिन लेकिन इस तरह के घटिया गुणवत्ताहीन कार्य से  उनकी कलई खुल जा रही है । स्थानीय नगर परिषद अमरकंटक जिला प्रशासन अनूपपुर तथा मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम से जनप्रतिनिधियों ने अपेक्षा व्यक्त की है कि कोई भी विकास कार्य हो उसे अच्छे मानक स्तर का कार्य कराया जाए ताकि किसी अप्रिय स्थितियों से बचा जा सके ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget