सतगुरु पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा सिमरन साहू ने यूपीएससी में रचा इतिहास

सतगुरु पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा सिमरन साहू ने यूपीएससी में रचा इतिहास  

शहडोल

सतगुरु पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा सिमरन साहू ने भारत की सर्वश्रेष्ठ सिविल सर्विस परीक्षा यूपीएससी में चयनित होकर समूचे शहडोल संभाग का नाम रोशन किया है। वे शहडोल जिले से यूपीएससी में चयनित होने वाली पहली छात्रा हैं । सिमरन की इस सफलता से शहडोल संभाग के अन्य प्रतियोगी छात्र - छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी । शहडोल के वार्ड 19  निवासी


शरद साहू की सुपुत्री सिमरन की विद्यालयीन शिक्षा सतगुरु पब्लिक स्कूल ,शहडोल से हुई। उन्होंने यहाँ कक्षा 1 से 12 तक की परीक्षा उत्तीर्ण की। सतगुरु स्कूल से कक्षा 10 और 12 टाप करने के बाद उन्होंने पंं शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल से बी. ए. की डिग्री गोल्ड मैडल के साथ प्राप्त किया। वे बचपन से अत्यंत मेधावी रही हैं।

पंजाबी गुरुद्वारा के पास रहने वाली सिमरन ने बैचलर डिग्री के साथ सिविल सर्विस की तैयारी प्रारंभ की। उन्होंने घर पर रह कर  कडे अनुशासन, धैर्य, नियमित 7-8 घंटे अध्ययन और लगन के साथ मेहनत करके 2025 यूपीएससी परीक्षा में 568 वीं रैंक प्राप्त करके परिवार और समाज का नाम रोशन किया। उन्होंने सिविल सर्विसेस परीक्षा की तैयारी घर पर ही की। किसी कोचिंग संस्थान की कोई मदद नहीं ली। उन्होंने घर पर कड़ी मेहनत करके यू ट्यूब की सहायता से तैयारी की और सफलता हासिल की। शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (आई. ए.एस.) अरविंद शाह के साथ सतगुरु पब्लिक स्कूल परिवार ने सिमरन को यूपीएससी परीक्षा में चयन होने सिमरन साहू को बधाई दी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget