बस व ट्रक में टक्कर, चालक की मौत, कई यात्री गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती
शहडोल
रीवा शहडोल मुख्य मार्ग गोहपारू थाना असबारी वेयर हाउस के समीप ब्यौहारी से शहडोल की ओर जाने वाले दीपक बस ट्रेवल्स MP17 P 1255 के द्वारा तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक UP 70 NT 8345 तेज कहर का शिकार हुआ, ट्रक चालक मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर बस में सवार सात यात्री गंभीर रूप से घायल व 11 यात्री घायल अवस्था में कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय एवं श्रीराम हॉस्पिटल शहडोल में भर्ती कराये गए। घटना स्थल पर मौके पर पहुँचे गोहपारू तहसीलदार एवं थाना प्रभारी गोहपारू के पुलिस बल सभी यात्रियों को चिकित्सा सुविधा के लिए रवाना किया गया और पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।
*कलेक्टर ने घायलो को भिजवाया मेडिकल कालेज*
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने आज शहडोल जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के निकट बस एवं ट्रैक आपस में दुर्घटनाग्रस्त होने पर घायलों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय बिरसा मुंडा कॉलेज में उपचार हेतु भिजवाया। कलेक्टर ने डीन मेडिकल कॉलेज को 18घायलो के उपचार हेतु बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। जनपद पंचायत गोहपारू के निकट बस एवं ट्रैक आपस में दुर्घटनाग्रस्त होने पर ड्राइवर की मृत्यु और 18 यात्री घायल हुए है।