जुआं फड़ में पुलिस का छापा, जुआड़ी हुए फरार, 5 बाइक जप्त
अनूपपुर
जिले के रामनगर थानांतर्गत सूचना प्राप्त हुई की 7- 8 मेैग्जीन के बगल में आम रोड़ के किनारे बिजली के खम्वे की रोशनी में कुछ जुआडियों तास पत्ते के माध्यम से रूपये पैसों का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है, सूचना पर पुलिस उपरोक्त स्थान पर रेड कार्यवाही किया जो 'मौके पर पहुंचते हुए जुआडी पुलिस को देखकर अधेरे का फायदा उठाकर जगल तरफ भाग गये तथा जुआ फड़ से कुल नगदी 1050 रूपये तथा तास के 52 पते, दरी व घटनास्थल से फरार आरोपी चालकों की 05 नग मोटर साइकिल नम्बर एमपी 65 जेडए 7199 कीमत 30,000 रूपये, एमपी 18 एफ 9892 कीमत 18,000 रूपये, एमपी 65 जेड सी 1782 कीमत 35,000 रूपये, सोल्ड गाड़ी कीमत 40,000 रूपये, एमपी 65 एमई 9255 कीमत 45,000 रूपये, धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत मौके से जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा मौके से फरार जुआडी की पता तलाश की गई कोई पता नहीं चला बाद जप्त शुदा वाहनों को स्टाफ के माध्यम से थाना लाया गया उपरोक्त 05 नग मोटर साइकल के फरार आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 78/25 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम किया गया।