एकादशमुखी हनुमान जी का होगा प्राण प्रतिष्ठा, निकली भव्य कलश यात्रा
अनूपपुर
नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 5 में डोंगरिया टोला स्थित सिद्धबाबा पहाड़ी पर नवनिर्मित एकादशमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव शुरू हो चुका है। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा इंद्रानगर के शिव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए सिद्धबाबा पहाड़ी पर पहुंची जिसमे हजारों की संख्या में नगरवासी श्रद्धालु उपस्थित हुए और जय श्रीराम के जयकारों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। बताया गया कि 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान चलेगा। जिसमे चित्रकूट से आये पुरोहितों के साथ साथ स्थानीय पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से प्राण प्रतिष्ठा कराया जाएगा। कलश यात्रा में ठोल नगाड़ों और गुदुम के साथ अन्य उपकरणों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कलश यात्रा में श्री राम दरबार की झांकी भी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर लोगों ने किया । बताया गया कि 12 अप्रैल चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को दिव्य कलश यात्रा, पंचांग पूजन, देव आवाहन, जलाधिवास के बाद शाम को प्रसाद वितरण किया गया और रविवार 13 अप्रैल वैशाख कृष्ण पक्ष प्रतिपदा को पूजन, अन्नाधिवास, देव स्नपन के प्रसाद वितरण किया जाएगा।
*प्राण प्रतिष्ठा 14 अप्रैल को*
सोमवार 14 अप्रैल वैशाख कृष्ण पक्ष द्वितीया को पूजन के बाद प्राण प्रतिष्ठा हवन एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा। एकादश मुखी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन मारुतिनंदन सेवा समिति द्वारा आयोजन किया जा रहा है।