बाउंड्री नहीं तोड़ पाए तीनो हाथी, 17 किलोमीटर की दूरी तय कर धनगवां से पहुँचे गोबरी के जंगल

बाउंड्री नहीं तोड़ पाए तीनो हाथी, 17 किलोमीटर की दूरी तय कर धनगवां से पहुँचे गोबरी के जंगल 


अनूपपुर

तीन हाथियों का समूह वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत धनगवां बीट के जंगल में दिन भर विश्राम करने बाद देर शाम को जंगल से निकल कर लगभग 17 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सुबह एक बार फिर गोबरी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं,हाथियों द्वारा देर रात जैतहरी नगर में पहुंचकर बस स्टैंड के पीछे स्थित बाउंड्री वॉल को पार करने हेतु अनेको वार तोड़ने का हर संभव प्रयास किया लेकिन बाउंड्री नहीं टूटने से तीनों हाथियों ने दूसरा रास्ता अपनाते हुए रेलवे लाइन पार किया,इस दौरान वनविभाग के साथ जैतहरी थाना प्रभारी अमर वर्मा पुलिस बल के साथ पूरी रात हाथियों के विचरण पर निगरानी बनाए रखते हुए आम जनों को हाथियों से दूर रखा,रात के दौरान हाथियों के द्वारा किसी भी तरह का विशेष नुकसान नहीं पहुंचाया।

तीन हाथियों का दल आज 23 वें दिन निरंतर अनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके में विचरण कर रहा है जो विगत 7-8 दिनों से धनगवां के जंगल में विश्राम करने के बाद देर शाम जंगल से निकल कर कुसुमहाई,पटौरा, टकहुली,लहरपुर,मुर्रा गांव से गुजरता हुआ देर रात नगर परिषद जैतहरी में अनूपपुर-जैतहरी-वेंकटनगर मुख्य मार्ग को पार कर बस स्टैंड के पीछे स्थित सेड,बाउंड्री वॉल में पहुंच कर जहां से वह पूर्व में भी आए गए रहे नगर परिषद जैतहरी द्वारा सेट एवं बाउंड्री वॉल का निर्माण होने के कारण बाउंड्री वॉल से निकलने के लिए तीनों हाथी अनेको वार तोड़ने की कोशिश की लेकिन बाउंड्री वाल के मजबूती के कारण नहीं टूटने से मजबूर तीनों हाथी वापस आकर बस स्टैंड के समीप दूसरे रास्ते से मोजर बियर को जाने वाली रेल्वेलाईन एवं अनूपपुर बिलासपुर के मुख्य रेलवेलाईनों को पार करते हुए बंजारी टोला से तिपान नदी पार कर शनिवार की सुबह होते एक बार फिर से ग्राम पंचायत एवं वन बीट गोबरी के झुरही तलैया जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं,तीनों हाथियों द्वारा पूरी रात तक विचरण दौरान ग्रामीण जनों के किसी भी संपत्ति का विशेष नुकसान नहीं किया हाथियों के विचरण पर निगरानी रखने हेतु वन विभाग की तीन अलग-अलग गस्ती दल के साथ जैतहरी थानाप्रभारी अमर वर्मा पुलिस बल के साथ पूरी रात हाथियों के विचरण पर निगरानी रखते हुए आम जनों को हाथियों से दूर रखने का प्रयास करते रहे इस बीच कई गांव के ग्रामीण हाथियों को अपने टोला,मोहल्ला एवं क्षेत्र से बाहर किए जाने हेतु हल्ला,पटाखा एवं अन्य माध्यम से प्रयास करते दिखे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget