समाचार 01 फ़ोटो 01

ऑनलाइन के माध्यम से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

रूपेश जैन पिता राजेन्द्र जैन उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड नं 2 बैरियर रोड कोतमा ने एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि केम्पा कोला कोल्ड ड्रींक कम्पनी की एजेंसी लेना था, तो गूगल एप में सर्च किया जिसमें केम्पा कोला कोल्ड ड्रींक कम्पनी साईट में एक मोबाईल नंबर मिला जिसमें फोन कर उन्हें पूरी जानकारी दी गई, एक ई. मेल info@rilbusiness.com एड्रेस भेजा गया तथा केम्पा कोला कोल्ड ड्रींक कम्पनी से सर्वे हेतु अधिकारी भेजने की बात कही गई, उक्त मेल एड्रेस में फार्म भरकर भेजा गया, तब कोड जनरेट व सिक्योरिटी मनी के रूप में 82010/- रूपये की मांग अज्ञात व्यक्ति द्वारा करने पर उनके बताये इंडियन ओवरसीज बैंक मुम्बई खाता नंबर में 82010/-रूपये आवेदक द्वारा भेज दिया गया, पुनः आवेदक से 5 लाख रूपये की मांग करने और अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त कम्पनी के कोई भी अधिकारी को स्पाट विजिट हेतु नहीं भेजा गया, जिससे आवेदक को शंका होने पर बैंक में जाकर पता किया तो भेजी गई राशि तत्काल दूसरे खाता में ट्रांसफर व निकासी हो गया तब आवेदक को पता चला कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनके साथ फर्जी केम्पा कोला कोल्ड ड्रींक कम्पनी के अधिकारी बताकर धोखाधड़ी किया गया है। रिपोर्ट करने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 144/25 धारा 319 (2) 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

प्रभारी कोतमा के नेतत्व में पुलिस टीम गठित कर सायबर सेल के माध्यम से अज्ञात आरोपी एवं खाता धारक की पता तलाश हेतु बिहार पटना पुलिस टीम रवाना किया गया, खाता धारक सोनू कुमार के दस्तयाब होने पर बताया कि इसका खाता खोलवाकर बैंक पास बुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक सूरज कुमार पिता सुरेन्द्र कुमार यादव उम्र 19 साल एवं रविरंजन कुमार यादव पिता वीरेन्द्र कुमार यादव उम्र 21 साल दोनो निवासी ग्राम ब्राहगवां थाना इस्लामपुर जिला नालंदा बिहार ने ले लिया, उक्त संदेहियों को दस्तयाब कर पूछतांछ करने पर बताया कि चंदन कुमार यादव निवासी ब्राहगवां थाना इस्लामपुर जिला नालंदा बिहार के द्वारा लोगों से फर्जी तरीके से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर गांव के लोगों को कुछ पैसा देकर खाता खोलवाकर उनके बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक लेकर फर्जी धोखाधड़ी के पैसा ट्रांसफर कराकर पैसा निकाल लेते है आरोपी सूरज कुमार पिता सुरेन्द्र कुमार यादव उम्र 19 साल एवं रविरंजन कुमार यादव पिता वीरेन्द्र कुमार यादव उम्र 21 साल दोनो निवासी ग्राम ब्राहगवां थाना इस्लामपुर जिला नालंदा बिहार से 03 मोबाइल, 05 एटीएम कार्ड, 02 चैक बुक एक बैंक पासबुक, तथा 82010/- रूपये जप्त कर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

समाचार 02 फ़ोटो 02

पुलिस ने पशु तस्करों से 3 लाख का 7 मवेशी को पिकप सहित किया जप्त

अनूपपुर 

जिले के थाना कोतमा अंतर्गत सूचना मिली कि ग्राम गढ़ी के खेत मैदान तरफ एक पिकअप वाहन में मवेशियों को कुछ पशु तस्करों द्वारा लोडकर अवैध परिवहन करने वाले है, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर बताएं स्थान पर टीम रवाना कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई तो एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 19 -ZL- 5329 में 7 नग मवेशी भैंस लोड पाया गया, चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मुशर्रफ अली पिता जुबेर अहमद निवासी अलीगंज कोकराज जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश का होना बताया गया,  पिकअप वाहन में लोड मवेशियों के संबंध में दस्तावेज चाहा गया जो कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया, चालक ने बताया कि अंगद साहू निवासी गढ़ी ,रामकुमार साहू निवासी गढ़ी ,डुल्लू खान निवासी लहसुई गांव कोतमा तथा मोहम्मद राशिद निवासी सतना के कहने पर एवं उक्त व्यक्तियों के ही द्वारा अवैध  मवेशी परिवहन करने को कहने पर मवेशी लोड़ कर परिवहन करना बताया, मौके से 7 नग मवेशी कुल कीमत 3 लाख एवं पिकअप वाहन मि कीमत 5 लाख को जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 11(1)घ  पशु क्रूरता अधिनियम एवं मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 6,6(क), 6 (ख) (1) ,9(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

पुलिस ने 3.49 किलो गांजा किया जप्त, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा सुबह अनूपपुर नगर के पुरानी बस्ती में अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करने वाले आरोपियो को रंगे हाथों गांजा ले जाते हुए पकड़ा जाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट में कार्यवाही की गई है।

अनूपपुर नगर के पुरानी बस्ती ईलाके में कुछ दिनो से अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचे जाने की शिकायतें प्राप्त होने पर टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर पतासाजी कराई गई, सुबह करीब 08.00 बजे पुलिस टीम द्वारा सुनीता बाई पति रामभजन कोरी उम्र 62 वर्ष निवासी वार्ड न. 15 पुरानी बस्ती अनूपपुर के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 2.220 किलोग्राम गांजा कीमत 22.2 हजार रूपये जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक 167/25 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह मुकुन्दलाल सोनी उर्फ कुन्दू पिता बाबूलाल सोनी उम्र 59 वर्ष निवासी वार्ड न. 10 सोनी मोहल्ला पुरानी बस्ती अनूपपुर के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 1.270 किलोग्राम कीमती करीब 12.7 हजार रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 168/25 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

वन विभाग के लतार सर्किल में मुनारा तोड़कर अवैध कब्जे की हो रही है साजिश, जिम्मेदार मौन

अनूपपुर

जिले कोतमा वन परिक्षेत्र के लतार सर्किल में एक बार फिर अवैध कब्जे का बड़ा मामला सामने आया है, बीट धुरवासिन आरएफ 442 कोटमी के वन मुनारा (सीमा चिन्ह) क्रमांक 08 को जानबूझकर तोड़कर उसकी स्थिति 2 मीटर खिसका दी गई है। यह साफ तौर पर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से हुआ है, ताकि अतिक्रमणकारी वन भूमि पर अवैध कब्जा कर सकें।

वन मुनारा क्रमांक 08 अपने मूल स्थान से लगभग 1 से 2 मीटर खिसक चुका है जिससे वन भूमि का अतिक्रमण आसान हो गया है। डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड पर आरोप है कि उन्होंने अतिक्रमणकारियों के साथ मिलकर यह साजिश रची। जांच के नाम पर लीपापोती की जा रही है, ताकि मामला दब जाए और दोषी बच निकलें। वन विभाग की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार की जड़ें अधिकारियों की मिलीभगत वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी अवैध कब्जे को छिपाने में लगे हैं, जो साबित करता है कि भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हैं। सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त वन मुनारे का खिसकना दिखाता है कि विभाग की निगरानी प्रणाली पूरी तरह फेल हो चुकी है। पर्यावरण को खतरा अवैध कब्जे से न सिर्फ वन संपत्ति नष्ट हो रही है, बल्कि पारिस्थितिकी संतुलन भी बिगड़ रहा है ।  

तत्काल जांच उच्च स्तरीय टीम को मामले की जांच कर दोषियों को पकड़ना चाहिए, भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। मुनारा पुनर्स्थापना: खिसकाए गए मुनारा को वापस उसकी मूल स्थिति में निर्माण किया जाए। पारदर्शिता वन विभाग में सिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं ।  

*जंगल बचाने वाले ही खा रहे हैं जंगल*

यह मामला वन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, लापरवाही और अधिकारियों की सांठगांठ को एक बार फिर उजागर करता है। अगर समय रहते कड़े कदम नहीं उठाए गए, तो वन भूमि का अवैध कब्जा और बढ़ेगा, जिसका खामियाजा पर्यावरण और आम जनता को भुगतना पड़ेगा।अब वक्त आ गया है कि प्रशासन जागे और दोषियों को सजा दी जाए!वन भ्रष्टाचार को रोको जंगल बचाओ धरती बचाओ।

समाचार 05 फ़ोटो 05

प्रगतिशील लेखक संघ के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हुआ कविता पाठ

अनूपपुर

प्रगतिशील लेखक संघ के स्थापना दिवस ( 9-10 अप्रैल ) पर एक कार्यक्रम प्रलेस के राष्ट्रीय सदस्य विजेंद्र सोनी के निवास पर विगत दिवस आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विशेष रूप से सागर से राहुल भाईजी पहुँचे जो कि प्रदेश शांति समिति के अध्यक्ष हैं । यह कार्यक्रम उन्हीं की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना के बारे में विचार प्रस्तुत किए गए। सर्वप्रथम प्रलेस अध्यक्ष गिरीश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रलेस के स्थापना दिवस के बारे में हम अक्सर यह विचार प्रस्तुत करते हैं कि सन् 1935 में लंदन के एक रेस्टोरेंट में सज्जाद ज़हीर, मुल्क राज आनंद, ज्योतिर्मय घोष और उनके कुछ भारतीय और अंग्रेज साथियों ने मिलकर प्रलेस की रूपरेखा बनाई, फिर जब ये भारत पहुँचे तो उन्होंने पूरे भारत में लेखकों से संपर्क कर चर्चा की और इसके फल स्वरूप 1936 के 9-10 अप्रैल को लखनऊ में एक वृहद सम्मेलन आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता प्रेमचंद ने की । पर इतना जानना ही काफी नहीं होगा वास्तव में हमें यह जानना चाहिए कि प्रगतिशील लेखक संघ का तात्पर्य क्या है और इसके उद्देश्य क्या थे तथा अपने उद्देश्य में यह संघ कितना सफल हुआ । यह मूलतः वामपंथियों का संगठन है । वामपंथी , दक्षिणपंथी के इस विचार से सहमत नहीं हैं कि परंपरा,प्रथााओं और प्राकृतिक संतुलन से सारी समस्याओं का हल निकल जाएगा ।इसके लिए वैज्ञानिक और तर्क सम्मत विचार धारा ही कारगर होगी। प्रलेस अनुपपुर के संरक्षक राजेंद्र कुमार बियानी ने कहा कि प्रकृति संतुलन तो बनाती है जैसे गर्मी का पड़ना, पानी का भाप बनना,बादल होना और बारिश होना । विजेंद्र सोनी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ऐसा नहीं कि प्रगतिशील लेखक संघ के गठन के बाद ही लेखकों के विचार प्रगतिशील हुए । पहले भी प्रगतिशील लेखक थे जैसे कबीर, रैदास, रहीम मीरा आदि इसी तरह पृथ्वी की आकर्षण शक्ति न्यूटन के उद्भव के पहले भी थी तथा पृथ्वी गैलीलियो के पूर्व से चक्कर लगा रही है । उपाध्यक्ष बालगंगाधर सेंगर ने धर्मांन्धता और तरह-तरह के आडम्बरों की चर्चा करते हुए प्रगतिशील आंदोलन की भूमिका के बारे में अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राहुल भाईजी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब प्रगतिशील लेखक संघ का गठन हुआ उस समय देश परतंत्र था और देश बड़े संकट पूर्ण दौर से गुजर रहा था, ऐसे में प्रगतिशील लेखक संघ के सदस्यों के ऊपर बड़ी ज़िम्मेदारी थी जिसे उन्होंने बखूबी निभाया ।

समाचार 06 फ़ोटो 06

डॉ देवेन्द्र कुमार तिवारी भारत विकास परिषद विंध्य प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष मनोनीत

अनूपपुर

सम्पर्क सहयोग संस्कार सेवा और समर्पण इन 5 सूत्रों पर काम करने वाली पूर्ण राष्ट्रीय सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद जिसकी स्थापना 1963 में दिल्ली में की गई थी, कई वर्षों से संपर्क,संस्कार और सेवा के कार्य निरंतर करती हुई आ रही है जिसकी शाखाएं सम्पूर्ण भारतवर्ष पर लगभग प्रत्येक जिले में स्थापित है। भारत विकास परिषद विंध्य प्रांत के अंतर्गत 10 जिले आते हैं। अनूपपुर ,शहडोल, उमरिया, कटनी ,पन्ना, छतरपुर, मैहर, सतना ,रीवा ,सीधी ,मऊगंज और सिंगरौली सभी जिलों में परिषद की शाखाएं हैं, जिनमें न्यूनतम की सदस्य संख्या 40 होती है । ये सभी सदस्य आपस में मिलकर के समाज में संस्कार और सेवा के भाव पिरोते है।

विगत सत्र 2024-25 में डॉ देवेंद्र तिवारी विंध्य प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किए गए थें और परिषद के द्वारा इनके कार्य कुशलता को देखते हुए पुनः एक वर्ष का कार्यकाल निर्वहन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ देवेन्द्र कुमार तिवारी एक समाजसेवी होने के साथ -साथ अनूपपुर जिले में एक उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय के नाम से भी संचालित करते हैं, जहां पर समाज के हर वर्ग के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विंध्य प्रांत के प्रांतीय महासचिव के रूप में सतना शाखा के प्राथमिक सदस्य  योगेश जैन का नाम सत्र 2025-26 के लिए मनोनीत किया गया है जो आगामी सत्र में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। इसके अलावा विंध्य प्रांत के वित्त सचिव के रूप में शहडोल शाखा के प्राथमिक सदस्य  आलोक  खोड़ियार का मनोनयन किया गया है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

महुआ बिनने गई 12 वर्षीय बच्चे पर बाघ ने किया हमला, मौके पर हुई मौत

उमरिया

जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शनिवार सुबह महुआ बीनने गए 12 वर्षीय बच्चे की बाघ के हमले से मौत हो गई। पिपरिया निवासी विजय कोल अपने दादा के साथ जंगल में महुआ बीनने गया था। इस दौरान झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक हमला कर दिया। बाद में नाबालिग का शव जंगल के नाले में मिला। घटना की सूचना मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। यह इस सीजन में महुआ बीनने के दौरान हुई तीसरी मौत है। इससे पहले पनपथा बफर और पनपथा कोर में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। अब यह मौत धमोखर क्षेत्र में हुई है।

*बाघिन ने किया था चरवाहे पर हमला*

23 मार्च को टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन के उत्तर पलझा बीट में मवेशी चरा रहे 50 वर्षीय चंसुरा निवासी जुद्ध कोल अपने दो साथियों के साथ मवेशी चराने गए थे। जब वह मवेशियों को इकट्ठा कर रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपी बाघिन ने उन पर हमला कर दिया। हमले में जुद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद जुद्ध के साथी जंगल से भागकर गश्त कर रहे रेंजर रंजन सिंह परिहार के पास पहुंचे। रेंजर ने तुरंत पनपथा परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना दी। रंजन सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा ने घटना की पुष्टि की।

2 अप्रैल को पनपथा कोर परिक्षेत्र के चंसूरा बीट में 2 अप्रैल बुधवार सुबह महुआ बीनने गई महिला पर बाघ ने हमला किया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। कोठिया गांव की 27 वर्षीय रानी सिंह महुआ बीन रही थी। इसी दौरान बाघ ने उन पर हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

समाचार 08 फ़ोटो 08

हनुमान जयंती के पर युवा टीम ने बच्चों व दिव्यांगों को फल ,बिस्कुट, मिष्ठान, हल्दी व दूध किया वितरण

उमरिया

सेवा भाव के उद्देश्य से जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा श्री हनुमान जयंती के अवसर पर बस्तियों में पहुंचकर श्री हनुमान जी के चित्रपटल पर माला अर्पण व दीप प्रज्वलित कर नन्हे-नन्हे बच्चों व  द्वियांगो को केला, बिस्किट मिष्ठान, हल्दी दूध का वितरण किया गया। वितरण के पूर्व बस्तियों में जाकर दिव्यांगों को चिन्हित कर सूखा राशन भी प्रदान किया गया। 

पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने कहा कि युवा टीम उमरिया की अनोखी पहल है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं की टोली ने चिन्हित नन्हे नन्हे बच्चों को हनुमान जयंती के उपलक्ष पर खुशियां दी जो की सराहनीय पहल है और इन युवाओं का सहयोग सभी को करना चाहिए। इससे युवाओं की टोली को ऊर्जा व शक्ति प्रदान होगी ।जिससे वह और अधिक मात्रा में विभिन्न प्रकार के अभियान संचालित कर सकेंगे। अंतिम में उपस्थित सभी बच्चों को थाना प्रभारी ने हनुमान जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने कहां की यह अत्यंत सराहनीय पहल है जरूरतमंद बच्चों को जो युवा टीम ने चिन्हित कर हल्दी दूध एवं केला उपहार स्वरूप भेंट किया है। कार्य अतुलनीय है। ।

टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने  जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टीम के द्वारा छोटा सा प्रयास आयोजित कर चिन्हित बच्चों को कुछ पल की खुशी देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि छोटा सा प्रयास हमारा खुशियों से खिल उठे जहान सारा इसी उद्देश्य के साथ हनुमान जयंती के पावन पर्व पर बस्तियों व वार्डों में पहुंचकर 50 से भी अधिक बच्चों को हल्दी दूध केला बिस्किट मिष्ठान उपहार स्वरूप भेंट किया गया। युवाओं की इस कार्य की नगर में काफी सराहना भी की जा रही है। फल, बिस्किट, केला एवं हल्दी दूध प्रकार बच्चों के चेहरे खिल उठे। 

समाचार 09 फ़ोटो 09

धूमधाम से मनाया हनुमान जयंती

अनूपपुर 

जिले के अंतर्गत ग्राम बेलिया बड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े उत्साह के साथ हनुमान जन्म उत्सव का कार्यक्रम किया सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक रामायण का कार्यक्रम किया गया, तत्पश्चात      हनुमान मंदिर से होते हुए शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा में भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ दिखाई दी शोभायात्रा के बाद भंडारे का कार्यक्रम किया गया।

समाचार

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम

अनूपपुर

मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया 12 अप्रैल को दोपहर 2 बजे भोपाल से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 13 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कुर्मवंशी पटेल सेवा समिति अनूपपुर द्वारा आयोजित संभागीय सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2 बजे जिले के ग्राम धिरौल में कौशल पटेल के यहां सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 5 बजे अनूपपुर से अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेंगे एवं अमरकंटक में रात्रि विश्राम करेंगे। 14 अप्रैल को प्रातः 8 बजे अमरकंटक में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों से भेंट करेंगे। दोपहर 2 बजे अमरकंटक से शहडोल हेतु प्रस्थान करेंगे तथा सर्किट हाऊस शहडोल में रात्रि विश्राम करेंगे।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget