6 माह से नरेगा मजदूरी का नहीं हो भुगतान, इंजीनियर की मनमानी से मजदूर हो रहे परेशान
अनूपपुर
जिले के जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी से नरेगा मजदूरों के शोषण का मामला प्रकाश में आया है,मजदूरों ने बताया की पिछले लगभग छह माह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है, कड़कड़ाती ठंडी से ले कर जला देने वाली इस भीषण गर्मी में हम मजदूरों ने नरेगा के तहत मिट्टी खुदाई का काम किया है,परन्तु समय से मजदूरी का भुगतान ना होने से आर्थिक संकट की चपेट में आ गये हैँ, वहीं दूसरी ओर इंजीनियर द्वारा घर बैठे ही हमारे द्वारा किये कार्यो का मूल्यांकन कर आधे से भी कम मजदूरी बना कर हमारा शोषण किया जा रहा है, जबकी इन्ही इंजीनियर की निगरानी में एक एक खेत तालाब जिनकी प्रत्येक खेत तालाब की लागत लाखों में है, उन्हे गड्ढे स्वरुप बना कर उनका भरपूर भुगतान किया गया है, इनके ही कार्यकाल में निर्मित दर्जनों खेत तालाब ऐसे है,जिन्हे सिर्फ कागजों में बनाया गया कहा जा सकता है,क्यूंकि लाखो की लागत वाले किसी भी खेत तालाब में एक बूँद भी पानी ठहरने की गुंजाइस नहीं है,वर्तमान इंजीनियर,वा,वर्तमान सचिव की जुगलबंदी ने इस योजना का बखूबी बन्दरबाट किया है,मजदूरों ने समाचार पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर,वा,जिला पंचायत अधिकारी से,मजदूरी का समय से भुगतान कराये जाने की वा वर्तमान सचिव एवं वर्तमान इंजीनियर की निगरानी में समस्त खेत तालाबों की जांच कराये जाने की मांग की है।