समाचार
युवा टीम ने चित्रकला से समझाया जल का महत्व, जलाशयों का संरक्षण बताया जरूरी
उमरिया
जल गंगा संवर्धन अभियान उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह सर के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा चित्र के माध्यम से जल के प्रति जागरूकता फैलाया जा रहा है।जिसमें युवाओं ने चित्रों के माध्यम से लोगों को जल का महत्व समझाया और जल बचाने के लिए पानी के प्राचीन जल स्रोतों का संरक्षण आवश्यक बताया।
पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने समस्त युवाओं से ये आव्हान किया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमें पानी का सदुपयोग करना चाहिये और पानी के दुरुपयोग को रोकना चाहिये। क्योंकि पृथ्वी पर पीने योग्य पानी के स्रोत दिनों दिन खत्म होते जा रहे हैं। इसलिये हमें अपने घरों में वर्षात के पानी को एकत्रित कर जलसंवर्धन के लिये सोख्ता गड्ढा बनाना चाहिये।जल संरक्षण के लिए हमें पानी की बर्बादी रोकने, जल स्रोतों की रक्षा करने और वर्षा जल संचयन जैसे तरीकों को अपनाना चाहिए।इस दौरान गृहणी उर्मिला सेन,दीपा बर्मन,पर्यावरण मित्र हिमांशू तिवारी,पर्यावरण मित्र खुशी सेन,शिखा बर्मन व सभी उपस्थित रहे।