कार व मोटरसाइकिल की टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर घायल, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

कार व मोटरसाइकिल की टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर घायल, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

*अस्पताल में लगा था ताला,  इलाज के अभाव में हुई मौत*



उमरिया

जिले के इंदवार थाना क्षेत्र मे रफ्तार के कहर ने एक और हसंते खेलते परिवार को तबाह कर दिया। इस हादसे की वजह से घर का जवान बेटा काल कवलित हो गया जबकि उसकी बहन, मां व चचेरी बहन जीवन और मौत से संघर्ष कर रही हैं। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े नौ बजे शिवम पिता रामभगत प्रजापति 18, अपनी बहन सरोज 17, मां मीराबाई 40 तथा चचेरी बहन तिजिया पिता गुलाब प्रजापति 15 सभी निवासी ग्राम अमरपुर के सांथ बाईक पर खेत से घर की ओर लौट रहे थे। इंदवार तिराहे के पास सामने से आ रही कार ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। यह ठोकर इतनी जोरदार थी कि मोटर साईकिल सहित चारों लोग उछल कर कई मीटर दूर जा गिरे।

*खून से लथपथ घायल*

दुर्घटना के बाद सडक़ पर दिल दहलाने वाला मंजर था। तेज गर्मी मे चारों घायल जमीन पर बदहवास पड़े थे और उनके शरीर से जगह-जगह खून रिस रहा था। इस बीच कुछ लोगों ने हिम्मत कर रास्ते से बाईक हटाई और बेसुध लोगों को आटो पर अमरपुर स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। इसी दौरान शिवम प्रजापति की मृत्यु हो गई। जिसके बाद बची हुई महिलाओं को आनन-फानन मे कटनी जिले के बरही अस्पताल मे भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले मे पकड़े गये आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। 

*स्वास्थ्य केन्द्र पर लटका था ताला*

इस भीषण दुर्घटना के दौरान घायलों व उनके परिजनो को साल मे करोड़ों रूपये लीलने वाले स्वास्थ्य विभाग की चरमराई हालत से रूबरू होना पड़ा। बताया गया है कि बुरी तरह घायल परिजनो को किसी कदर जब अमरपुर स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया तो वहां ताला लटका मिला। घायलों की लगातार खराब होती हालत और इमरजेंसी मे कोई इलाज उपलब्ध नहीं होने पर पहले तो स्वास्थ्य केन्द्र मे जम कर हंगामा मचा। जब उपचार के आभाव मे शिवम की मौत हो गई तो ग्रामीणो ने भदार नदी के पुल पर जाम लगा दिया। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम टीआर नाग, एसडीओपी डॉ. नागेन्द्र सिंह सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। उनके काफी देर तक समझाने के बाद लोग जाम हटाने पर राजी हुए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget