सड़क हादसे में 2 युवक हुए घायल, अस्पताल में भर्ती
उमरिया
बड़ी बहन के शादी की शॉपिंग करने आया युवक सड़क हादसे का शिकार हुआ है, इस घटना में गुलाब दास पिता बलराम बैगा उम्र 23 निवासी छींकाताल पिनोरा गम्भीर बताया जा रहा है, हालांकि दोपहिया में चचेरा भाई शंकर पिता चाकू बैगा उम्र 21 वर्ष आंशिक रूप से चोटिल है। बताया जाता है कि घायल दोनों युवक उमरिया से बाजार कर वापस घर जा रहे थे, तभी पिपरिया कालरी के पास अचानक मवेशियों का जमघट हाइवे पर आ गया, तभी युवक हादसे का शिकार हुए है। इस मामले में खास बात यह है कि घटना के बाद उसी हाइवे मार्ग से 108 वाहन आ रहा था, जिन्होंने बिना देर किए मानवीयता का परिचय देते हुए तत्काल दोनों घायलों को एम्बुलेंस में लिया और जिला अस्पताल लाकर इलाज शुरू कराया है।