कट्टा अड़ाकर ट्रक से 400 लीटर डीजल व 3500 नगद लूट लिए
उमरिया
जिले के करकेली का अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है बीती रात्रि एक ट्रक से 400 लीटर डीजल चोरी हो गया, इसके पूर्व भी एक मामला त्रिपुरारी पेट्रोल पंप के पास खड़े दो टैंकर से भी डीजल चोरी होने का मामला आया था, करकेली नगर क्षेत्र में इन दोनों लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, इसका मुख्य वजह यह है की करकेली जैसे नगर क्षेत्र में थाना ना होने के कारण आए दिन अपराध हो रहे हैं ऐसे ही मामला बीती रात्रि राधारमण बैरागी आयु 35 वर्ष पिता परमेश्वर दास बैरागी निवासी ग्राम बरही, करकेली का है जो MP 54 ZB 4899 ट्रक चलाक है, बीती रात्रि उत्तर प्रदेश से कोयला खाली कर आया था और शांति फिलिंग पेट्रोल डीजल टंकी करकेली में ट्रक खड़ा कर सो गया, सुबह गाड़ी लेकर घर जाने वाला था, उसे क्या पता था कि रात में डकैत लोग डकैती को अंजाम देंगे, गाड़ी में लगभग 400 लीटर डीजल था, चालक ने बताया मैं गाड़ी में ही सो रहा था रात्रि करीबन 2 से 3 बजे रात को मुझ पर 4 से 5 लोग कट्टा अड़ा कर मेरी गाड़ी से पूरा डीजल निकाल लिए और 3500/- सौ रुपए नगद था वो भी छीन लिए और मेरे से बोले हल्ला किया तो गोली मार देगे।