15 से 19 अप्रैल तक, प्री मानसून मैंटनेंस के कारण 5 घंटे बिजलीं रहेगी बंद
अनूपपुर
जिले के विद्युत विभाग बिजुरी के कनिष्ठ अभियंता के एस पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अभियंता शहडोल क्षेत्र के निर्देशन मे बिजुरी वितरण केन्द्र के अन्तर्गत फीडर वार 11 केवी प्री मानसून मैंटनेंस कार्य किया जाना है। जिसके कारण 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक अलग अलग फीडर को में सुबह 06:00 से सुबह 11:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
15 अप्रैल को बिजुरी टॉउन फीडर, कोठी, बिजुरी ग्रामीण फीडर, बेलिया, आमाडांड फीडर 16 अप्रैल को, मौहरी, लोहसरा, बेलिया फीडर कोठी, बिजुरी गग्रामीण फीडर, मलगा फीडर, 17 अप्रैल को कोठी, बिजुरी ग्रामीण, बेलिया चोड़ी पोड़ी, 18 अप्रैल को सेमरा फीडर, 19 अप्रैल को सेमरा एवं दारसागर में प्री मानसून मेंटेनेंस कर किया जाना है, जिसके कारण प्रातः 6:00 बजे से प्रातः 11:00 तक 5 घंटे विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी । कार्य की अधिकता को देखते हुए समय घटाया बढ़ाया जा सकता है । कनिष्ठ अभियंता के यस पटेल ने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की है ।