पत्नी के ऊपर गलत कमेंट करने पर पति ने की हत्या, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
शहडोल
जिले में ब्यौहारी पुलिस ने ग्राम बेडरा में हुई युवक की हत्या मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जो घटना के बाद फरार हो गया था। आरोपी की पत्नी पर मृतक ने गलत कमेंट किया था। पति को बुरा लग गया, जिस पर नाराज पति ने युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। 30 मार्च को शाम करीब छह बजे 35 वर्षीय युवक ने अपने घर से गांव जाने की बात कही। लेकिन रात भर वह वापस नहीं लौटा। अगले दिन 31 मार्च को सुबह सात बजे वह बेडरा के महुआ के पेड़ के नीचे गंभीर अवस्था में पाया गया। स्थानीय लोगों ने डायल 100 को सूचना दी, जिसके बाद उसे सीएचसी ब्यौहारी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे संजय गांधी मेडिकल अस्पताल रीवा रेफर किया गया, जहां उसी दिन उसकी मृत्यु हो गई थीं।
इस घटना के संबंध में थाना ब्यौहारी में मर्ग दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस ने पाया कि युवक की मौत मारपीट में आई चोट से हुई है। पुलिस ने पड़ताल की तो पता लगा कि आरोपी की पत्नी को युवक ने गलत कमेंट कर कहा था कि तेरी शादी को दो दशक से ज्यादा हो गए हैं। अगर तू कुछ नहीं कर सकता तो मुझे बता दे, आरोपी पति को यह बात बुरी लग गई और उसने युवक को सुनसान रास्ते में पाकर पीट-पीट कर गंभीर घायल कर दिया। जब आरोपी पति को यह लगा कि युवक मर चुका है, तब वह वहां से भाग खड़ा हुआ। थाना प्रभारी ने बताया, हमारी जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने युवक के साथ गुस्से में आकर मारपीट की थी, जिससे युवक की मौत हुई है।
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने व्यापक तलाश अभियान चलाया और अंततः उसे ग्राम जोरा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान ने घटना को स्वीकार करते हुए कहा, मेरे शादी को बीस साल हो गए हैं। लेकिन मेरे बच्चे नहीं हो रहे थे। मृतक ने मुझे बेइज़्जती करते हुए कहा कि अगर मैं उसे कुछ नहीं कर पाता तो वह मेरी पत्नी के साथ संबंध बनाएगा। इस पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त डंडे को भी जब्त किया है।