ससुराल घूमने गया युवक, आंगन में खड़ी बाइक में लगी आग, बाइक जलकर हुई खाक
शहड़ोल
नई बाइक खरीदकर ससुराल घूमने पहुंचे युवक की बाइक घर के आंगन में खड़ी थी, जिसमें अचानक आग लग गई और बाइक जलकर राख हो गई। घटना शहडोल के बुढार थाना क्षेत्र के पकरिया गांव की है।
इंद्रपाल केवट, निवासी जरवाही थाना बुढार, ने बताया कि उसने होंडा कंपनी की नई मोटरसाइकिल 30 अक्टूबर को शहडोल के शोरूम से खरीदी थी। वह दीपावली के बाद अपनी नई बाइक लेकर ससुराल पकरिया गांव गया था। बीती रात करीब 10 बजे उसने बाइक को आंगन में खड़ा किया और घर के अंदर सोने चला गया। तभी अचानक आग की तेज लपटें उठने लगीं, जिनकी आवाज सुनकर युवक और घर के लोग बाहर आए। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों ने पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक जलकर राख हो गई।
युवक ने मामले की शिकायत बुढार थाने में दर्ज कराई है। इंद्रपाल का कहना है कि उसे आग लगने का कारण नहीं पता, लेकिन उसे संदेह है कि किसी शरारती तत्व ने उसकी बाइक में आग लगाई हो। बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि मामले में आगजनी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।