तेंदुआ ने तीन पर किया हमला, तीनों को अस्पताल में किया भर्ती, एक की हालत गंभीर
उमरिया
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जानवरो का हमला ग्रामीणों पर लगातार जारी है, जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर क्षेत्र में अब तेंदुए का आतंक इतना फैल गया है कि तीन लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया है।
इस मामले में मानपुर रेंजर मुकेश अहिरवार ने बताया कि शाम को सूचना मिली कि ग्राम हिरौली में अपने खेत मे फूल चंद सिंह पिता श्याम लाल सिंह उम्र 52 वर्ष पर तेंदुए ने हमला कर दिया तब तत्काल वाहन भेज कर उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर में लाकर भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं ग्राम कुदरी में सुबह शौच करने गए लवकेश बैगा उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम कुदरी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। उसके बाद ग्राम कुदरी में ही मोनिका सिंह उम्र करीब 20 वर्ष अपने घर मे खाना बना कर बैठी हुई थी तभी घर मे घुस कर उनको भी घायल कर दिया है।
सूचना मिलते ही दोनो घायलों को समीदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर लाया गया और लवकेश बैगा की हालत ज्यादा गम्भीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज शहडोल रिफर कर दिया गया, जहां 108 एम्बुलेंस न मिलने के कारण वन विभाग द्वारा निजी गाड़ी करके भेजा गया है, और सभी घायलों को तात्कालिक सहायता राशि 1-1 हजार रुपये उपलब्ध करवाई जा रही है एवं बाकी रकम बिल प्रस्तुत करने पर नियमानुसार दी जाएगी। वहीं मोनिका सिंह के परिजन उदय भान सिंह ने बताया कि ये खाना बना कर घर मे बैठी हुई थी तभी तेंदुआ घर मे घुस कर इसके ऊपर हमला कर दिया जिससे बुरी तरह घायल है।