पवित्र नगरी को फास्टेस्ट मूविंग सिटी स्वच्छता केटेगरी में मिला राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरूस्कार

पवित्र नगरी को फास्टेस्ट मूविंग सिटी स्वच्छता केटेगरी में मिला राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरूस्कार

*कलेक्टर के मार्गदर्शन से मिली सफलता, दिल्ली में नगरीय निकाय अमरकंटक की टीम हुई सम्मानित*


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली वित्र नगरी अमरकंटक को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत फास्टेस्ट मूविंग सिटी स्वच्छता केटेगरी में पवित्र नगरी अमरकंटक को देशभर के एक लाख से कम जनसंख्या के शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय रैंक प्राप्त हुई है । जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर के द्वितीय पुरूस्कार से पवित्र नगरी अमरकंटक के नगरीय निकाय की टीम को दिल्ली स्थित भारत मंडपम् में गुरूवार 11 जनवरी 2024 को भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष पार्वती सिंह उईके , मुख्य नगरपालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते , उपयंत्री श्री देवल सिंह बघेल एवं स्वच्छता प्रभारी राम मोगरे को प्रदान किया गया । कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अमरकंटक को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता पुरूस्कार प्राप्त होने पर नगरीय निकाय की टीम , नगरवासियों तथा स्वच्छता कामगारों को बधाई और शुभकामनाएं दी है । उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के नेतृत्व पवित्र नगरी अमरकंटक में सूखा कचरा एवं गीला कचरा की मशीन को फंक्‍शनल कराया गया । नगर में कचरा उठाव एवं कचरे का डोर-टू-डोर कलेक्‍शन की व्यवस्था सुचारू रूप से कराई गई । इसके साथ ही अमरकंटक में मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों के पूर्णता के लिए सतत समीक्षा एवं मानीटरिंग सुनिश्चित की गई , जिससे प्रोजेक्ट के तहत फुटपाथ लाईट तथा सौन्दर्यीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकी । इन्ही सब प्रयासो से अमरकंटक में ओडीएफ में प्लस प्लस एवं जीडीएस में प्लस केटेगरी प्राप्त हुई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget