अदम्य युवा सेवा समिति शहडोल के तत्वाधान मे आयोजित की गई राज्यस्तरीय युवा गणतंत्र दौड़
शहड़ोल
स्वामी विवेकानंद जयंती व गणतंत्र दिवस के अवसर पर अदम्य युवा सेवा समिति शहडोल व अदम्य खेल अकादमी शहडोल के द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी राज्यस्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ का चयन प्रक्रिया दौड़ का आयोजन स्थानीय रेल्वे ग्राउंड मे किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के 10 जिलों के 256 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम सुबह 7 बजे से 11 बजे तक सभी प्रतिभागियों के आवेदन फॉर्म भरे गए।आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात सभी उपस्थित प्रतिभागियों को "चयन दौड़,रिले वाइज" में सम्मिलित कर चयनित किया गया। जिसमें बेहतर 26 खिलाड़ियों को जगह मिली। कार्यक्रम को पारदर्शिता प्रदान करने के लिए श्रेष्ठ एवं अनुभवी कोच एवं जिला खेल प्रशिक्षकों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर चयन दौड़ को निष्पक्ष रूप से सफल बनाया।सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान आदि की व्यवस्था भी समिति के द्वारा की गई थी।
*राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर होगी मुख्य दौड़*
चयन दौड़ मे चयनित प्रतिभागियों को दिनांक 12 जनवरी 2024 को शहडोल के स्थानीय महात्मा गांधी खेल मैदान में "स्वामी विवेकानंद जयंती,राष्ट्रीय युवा दिवस" के उपलक्ष्य में आयोजित किये जाने वाले "सूर्य नमस्कार कार्यक्रम" में तथा "राज्यस्तरीय युवा गणतंत्र दौड़" के "मुख्य चरण" में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 वर्ष या उससे कम आयु के धावकों के लिए पंजियन नि:शुल्क रखी गई थी।
*गणतंत्र दिवस के अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित*
मुख्य दौड़ के कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ तीन धावकों को चयन "चयन दौड़" के भाँति ही किया जायेगा| "मुख्य दौड़" के विजेता प्रतिभागियों को दिनांक 26.01.2024 को शहडोल जिले में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के करकमलों से पुरुस्कृत किया जायेगा। विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार स्वरुप नकद राशि, ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा|
कार्यक्रम मे मुख्य रुप से अदम्य युवा सेवा समिति के संरक्षक महोदय ए. के. मोहंती , समाजसेवी राजेश्वर उदानिया, सहजेंद्र चतुर्वेदी शिक्षक, एन ई आई रेलवे शहडोल के सचिव पी.एस. राव,संस्था के कार्यक्रम प्रभारी एम.रामा राव, रहीस खान, पुष्पेन्द्र शर्मा, राजेश निर्मलकर, मोहम्मद हयाद,स्वास्थ्य विभाग से नीरज बर्मन, विष्णु जी,अनिल सिंह उपस्थित थे।
वहीं आयोजक मंडल मे अदम्य युवा सेवा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, सचिव दुर्गेश गुप्ता, उपाध्यक्ष विकास गुप्ता,पर्यावरण ग्राम विकाश समिति से शम्भूदयाल सिंह अदम्य खेल अकादमी शहडोल के अध्यक्ष भीमसेन यादव,उपाध्यक्ष जसराम साहू,सचिव दिनेश साहू, मीडिया प्रभारी बीरेन्द्र रैदास, पंजीयन प्रभारी अमन साहू, सुधीर पटेल,सोनू पटेल,इश्वरदिन सिंह, रेणु केवट, विशाल केवट, मुकेश राठौर, दुर्गेश तिवारी,राजू बैगा, सागर साहू, पवन यादव सहित सभी सदस्य,खिलाड़ी व आमजन उपस्थित थे।