जुआँ खेलते हुए 9 लोगो को पुलिस ने पकड़ा, 2 मोबाइल, 3 मोटरसाइकिल जप्त
जुआँ खिलाने वाले 2 लोग फरार, 17 हजार नगद सहित 1 लाख 70 हजार का मशरूका जप्त
अनूपपुर
जिले में जुआ खेलने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में जुआरियों के विरुद्ध सूचना प्राप्त होने पर समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर कि ग्राम बदरा के जंगल में फिल्टर प्लांट के पास सुनील पाण्डेय व अतुल मिश्रा के द्वारा लोगों को इकट्ठा कर तास के पत्तों से रुपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खिलाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा जानकारी को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी भालूमाड़ा के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंच कर दबिस देने हेतु निर्देशित किया गया। दबिश में कई व्यक्ति तास के पत्तों में रुपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते पाए गये। जो पुलिस टीम को देखकर वहीं से भागने लगे, जिसमे से 09 व्यक्तियों को पुलिस टीम के द्वारा पकड़ लिया गया तथा अतुल मिश्रा एवं सुनील पाण्डेय दोनों निवासी ग्राम बदरा थाना भालूमाड़ा मौके से भाग गये। पकड़े गये व्यक्तियों ने पुलिस द्वारा नाम पूछने पर अपना नाम क्रमशः रामप्यारे सोनी पिता संतलाल सोनी निर्वाीस ग्नम देवरी थाना भालूमाड़ा, जितेन्द्र कुमार सोनी पिता स्व. पुरुषोत्तम सोनी निवासी वार्ड नं. 06 कोतमा, विजय तिवारी पिता शंकर तिवारी निवासी वार्ड नं. 05 अनूपपुर, अरुण कुमार पिता सीताराम सोनी निवासी ग्राम सकोला भालूमाड़ा, कमलेश गुप्ता पिता रमेश गुप्ता निवासी वार्ड नं. 05 कोतमा, सुधीर कुमार पटेल पिता रामस्वरुप पटेल निवासी ग्राम बदरा, राजू गुप्ता पिता राजेश गुप्ता निवासी वार्ड नं. 06 कोतमा, उमेश गुप्ता पिता स्व. दीनदयाल केवट निवासी वार्ड नं. 05 कोतमा, महेन्द्र केवट पिता बच्चे लाल केवट निवासी अमलई थाना भालूमाड़ा बताया गया। आरोपियों के पास से 02 नग मोबाईल फोन कीमत 10,000/-रु., 03 मोटर सायकल कीमत 1,60,000/-रु. एवं 17,400/-रु. व तास के 52 पत्ते सहित कुल मशरुका लगभग 1,87,400/-रु जप्त किया गया। पुलिस द्वारा की गयी इस प्रभावी कार्यवाही से जिला अनूपपुर में जुआ खिलाने वालो पर निश्चित रुप से अंकुश लगेगा।
