निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समय सीमा का ध्यान रखने के साथ साप्ताहिक समीक्षा जरूरी- राज्य मंत्री दिलीप

 निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समय सीमा का ध्यान रखने के साथ साप्ताहिक समीक्षा जरूरी- राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल

*निर्माण कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश*


अनूपपुर

निर्माण कार्यों की विभागीय अधिकारी साप्ताहिक समीक्षा करें निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए उक्ताशय के निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए दिए। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा जनहितैषी विभिन्न अधोसंरचनाओं के निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है जिसे समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का कार्य विभागीय अधिकारियों का है कार्यों में कहीं कोई दिक्कत आने पर समन्वय से वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर समस्याओं का निदान सुनिश्चित किया जाए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जायसवाल ने कहा कि जिले में जल को सहेज कर उसका सदुपयोग सुनिश्चित हो जिससे सिंचित क्षेत्र रकबे में वृद्धि की जा सके उन्होंने छोटी-छोटी नदियों और नालों मे जल संरक्षण की कार्य योजना बनाकर कार्य करने की बात कही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत कुछ नगरीय निकायों में अनुदान किस्त की राशि लंबित होने की जांच कर हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए तथा नगरीय निकाय अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए बिटुमिन डामरीकरण कार्य तथा निर्माण कार्यों के गुणवत्ता परीक्षण के संबंध में निर्देश दिए

बैठक में अनूपपुर नगरीय निकाय अंतर्गत फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता में पूर्ण करने के लिए सतत मॉनिटरिंग की बात कही गई कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया उन्होंने विकास कार्यों के संबंध में हुई चर्चा के अनुरूप कार्यों के प्रगति के संबंध में आश्वस्त किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अब तक  आयोजित 88 कार्यक्रम व शिविर की जानकारी दी उन्होंने बताया कि संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में 5104, टीवी स्क्रीनिंग 6659 सिकल सेल की स्क्रीनिंग 1481 के साथ ही अन्य गतिविधि के तहत आधार सीडिंग, डीबीटी तथा केसीसी के लिए भी विशेष रूप से शिविर लगाए जा रहे हैं उन्होंने जनपद पंचायत अंतर्गत निर्माण कार्यों की भी जानकारी दी। बैठक में जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, मध्य प्रदेश सड़क निगम, लोक निर्माण, पीआईयू, जिला शहरी विकास अभिकरण, जनजाति कार्य, समग्र शिक्षा, ऊर्जा, लोक निर्माण, सेतु निगम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय निकाय व जनपद पंचायत के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई विभागीय अधिकारी द्वारा कार्यों के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।

*राज्य मंत्री ने मां नर्मदा के दर्शन पूजन कर प्रदेश व जिलेवासियो के सुख, समृद्धि की कामना*

पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंचकर मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने नर्मदा उद्गम स्थल पर मां नर्मदा के दर्शन एवं पूजन कर प्रदेश एवं जिलेवासियो के सुख ,समृद्धि की मंगल कामना की गई। तत्पश्चात उन्होंने मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में कन्या पूजन किया तथा कन्या भोज कराया इस दौरान उनके परिवारजन तथा जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget