कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी, हादसे में बच्चे समेत 5 घायल
अनूपपुर/फुनगा
अनूपपुर जिले के फुनगा चौकी के अंतर्गत कारअनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई जिससे हादसे में कार में सवार 11 वर्षीय बच्चे सहित 5 लोगों को चोट आई, जिसमें चार की हालत गंभीर है । जिन्हें मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा। डॉक्टरों की टीम अस्पताल पहुंची, जहां गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार संजीव केवट पिता गोरेलाल (32) निवासी अमलाई, लालू केवट पिता गोरेलाल (380 निवासी अमलाई, लाली केवट पिता माधव केवट (42) निवासी अमलाई, पप्पू केवट पिता दरबारी केवट (34) निवासी बुढार, वंश केवट पिता पप्पू केवट (6) निवासी बुढार यह सभी लोग कार में सवार होकर अमलाई से निगवानी जा रहे थे। इस दौरान पाली के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। कार से गिरने से संजीव केवट, लालू केवट, लाली केवट, पप्पू केवट को ज्यादा चोटे आई हैं। उन्हें फुनगा अस्पताल से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं 11 वर्षीय वंश केवट की हालत स्थिर है, जिसका इलाज फुनगा अस्पताल में चल रहा है।