कार्यक्रम से लौट रही मालवाहक पलटा, 26 घायल, 08 गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी

कार्यक्रम से लौट रही मालवाहक पलटा, 26 घायल, 08 गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी


अनूपपुर

अनूपपुर कार्यक्रम से वापस लौट रहे वाहन पलटने से 26 महिला-पुरुष और बच्चे घायल हुए हैं। इनमें से आठ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा गया है। वहीं जिले में मालवाहक में सवारी ढोने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। जिले के थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़ौर में शुक्रवार की रात एक मालवाहक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में 26 महिला-पुरुष और बच्चे घायल हुए हैं। इनमें से आठ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा गया है।

पथरोड़ी तहसील कोतमा से केवट समाज के लोग दो वाहनों में ग्राम परोड़ गए हुए थे। लड़की की शादी परौड़ में हुई थी, जिसे घर के सदस्य लेने आए हुए थे। लड़की को एक जीप में रवाना कर दिया गया था तथा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जी 2662 में करीब 25 से 30 लोग सवार थे। यह वाहन गांव से जब निकल रहा था तो एक मोड़ के पास चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार के कारण पलट गया। जिससे वाहन में सवार लोगों को चोटें पहुंची। बताया गया वाहन चालक नशे की हालत में था और गाड़ी तेज चला रहा था। यह घटना शाम करीब 6 बजे की है। वाहन पलटने के बाद स्थानीय लोग तुरंत वहां पहुंचे और जो लोग वाहन में दबे हुए थे उन्हें बाहर निकाला इसके बाद एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को परासी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। करीब 8 गंभीर घायलों को रात 8 बजे जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक भी परासी अस्पताल पहुंचे।बताया जा रहा है कि मालवाहक का ड्राइवर नशे में था।

*घायलों के नाम* 

इस घटना में दुर्गा केवट 16 वर्ष, नीलम केवट 8 वर्ष, प्रियंका केवट 19 वर्ष, कमला दिन 15 वर्ष, मीराबाई 50 वर्ष, पार्वती केवट 25 वर्ष, निधि केवट 28 वर्ष, श्यामा बाई 30 वर्ष, क्षेद्दूलाल 50 वर्ष, कीर्तन पति कुबेर 50 वर्षीय प्रिया पिता कामता प्रसाद 7 वर्ष, द्रोपती पति उमेश केवट 25 वर्ष, चमेली बाई पति केदारनाथ 40 वर्ष, मोलसाय केवट 36 वर्ष, कमलेश केवट 28 वर्ष, देव लाल केवट 32 वर्ष, धनवती 37 वर्ष, सुमन केवट 32 वर्ष, बृजेश केवट 14 वर्ष, कमल दिन पिता नर्मदा केवट 13 वर्ष आदि सभी निवासी पथरौड़ी घायलों में शामिल हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget