बारहवीं व दसवीं कल्याणिका व नवोदय सीबीएसई स्कूलों का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

बारहवीं व दसवीं कल्याणिका व नवोदय  सीबीएसई स्कूलों का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

*विद्यार्थियो व शिक्षकों की मेहनत से कल्याणिका का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत- स्वामी हिमाद्री मुनि*


अनूपपुर/अमरकंटक 

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) का आज 12 वी कक्षा एवम 10 वी कक्षा का रिजल्ट खोला गया।

स्कूलों से प्राप्त जानकारी अनुसार   जवाहर नवोदय विद्यालय में 12 वी कक्षा में कुल 77 बच्चे/बच्चियां परीक्षा में बैठे थे जिसमे 76 बच्चो ने परीक्षा पास की तथा एक छात्र का पूरक आ गया।

12 वी कक्षा में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र रोहन सिंह 93.20% , अमन महरा 93% , शिवांसु जायसवाल 91.60% , सुनील पटेल 91.40 तथा किशन सिंह 90.40 अंक प्राप्त कर अपने स्कूल का परचम लहराया।

कक्षा 10 वी जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट भी रहा शतप्रतिशत । 10 वी कक्षा में कुल छात्र/छ्त्राओ की संख्या 82 की उपस्थिति रही जिनका परीक्षा परिणाम रहा शतप्रतिशत  , जिसमे प्रथम स्थान पर लवकेश सिंह यादव 93.80 , द्वितीय स्थान पर नंदिनी पैकरा 92.60 तथा तीसरा स्थान रहा डाली सिंह 91.80 प्रतिशत

कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक 2023 का रिजल्ट 10 वी व 12 वी का रहा 100% कक्षा 12 में कुल छात्र /छात्राओं की संख्या 73 रही जिसमे सभी ने परीक्षा उत्तीर्ण की । 12वी कक्षा में एक साथ छात्र/छात्रा ने बराबर का अंक लाकर स्कूल प्रबंधक को विस्मृत कर दिए लेकिन जो भी सम्मान होगा एक जैसा ही होगा । प्रथम दो स्थान पाने वालो में कुमारी सुभद्रा सिंह चौहान एवम यश कुमार गुप्ता 92.2% , द्वितीय स्थान अपूर्व तिवारी 91.6% , तृतीय स्थान अमन सोनी 90.6% अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ ही साथ अपने शिक्षकगणो का भी सम्मान बढ़ा दिए । कक्षा में 73 बच्चो में 48 प्रथम स्थान प्राप्त किए और बांकी सेकंड डिविजन अंक प्राप्त कर सफलता पाई ।

कल्याणिका विद्यालय के 10वी का भी रिजल्ट अनेक वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी रहा 100% रहा 10वी कक्षा में कुल 76 बच्चे/बच्चियां थी जिसमे 42 बच्चो/बच्चियों ने प्रथम श्रेणी पाकर उत्तीर्ण हुए तथा अन्य बच्चो ने सेकंड डिविजन के साथ स्कूल का टोटल परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। कल्याणिका स्कूल के 10वी में टॉपर नाम प्राप्त करने वालो बच्चो/बच्चियों में प्रथम नाम श्रृष्टि केशरी 91% , द्वितीय निहारिका त्यागी 90.4% , तृतीय लाया साहू 84% लाकर स्कूल का नाम रोशन किए।

कल्याणिका स्कूल प्रबंधन स्वामी हिमांद्री मुनि जी ने अपने स्कूल के सभी बच्चो/बच्चियों व उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की मां नर्मदा जी से कामना किए की हमेशा सभी तरक्की करते रहे ।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget