जंगल से चीतल भटककर पहुँचा कॉलोनी, वन विभाग ने लिया अपने कब्जे में
अनूपपुर/बिजुरी
अनूपपुर जिले के बिजुरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आज सुबह समीपवर्ती जंगल से भटक कर, चीतल का बच्चा माईनस काॅलोनी स्थित डबल स्टोरी तक भटक कर पहुंच गया। गनीमत रही कि इस बीच किसी आवारा श्वान कि नजर उस चीतल पर नही पडी़ अन्यथा एक और चीतल आवारा श्वानों का निवाला बन जाता। काॅलोनी वासियों ने जंगल से भटक कर पहुंचे चीतल को देखकर पकड़ लिया। और जंगल विभाग को सूचित किये। जानकारी मिलने के बाद वन अमले द्वारा मौका स्थल पर पहुंचकर, चीतल को अपने कब्जे में लिया गया।