08 गिरफ्तारी वारंटियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
अनूपपुर
न्यायालय के प्र.क्र. 114/21 धारा 125 (3) के आरोपी अनिल गुप्ता पिता चिरौजीलाल गुप्ता निवासी विवेकनगर प्र.क्र.144/22 अप.क्र.12/22 धारा 294 323,506,34 के आरोपी गिरफ्तारी वारंटी खुशबू चुहटेल पति दिलीप चुहटेल उम्र 27 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर चचाई, प्र.क्र144/22 अप.क्र.12/22 धारा 294, 323, 506, 34 के आरोपी गिरफ्तारी वारंटी दिलीप चुहटेल पिता नरेश चुहटेल उम्र 48 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर चचाई, प्र.क्र.1058/22 अप.क्र.73/22 धारा 294, 506 के आरोपी गिरफ्तारी वारंटी संतोष कुशवाहा पिता विशेषर कुशवाहा निवासी मेड़ियारास, प्र0क्र0 722/17 धारा 323, 294, 506 ताहि0 वारंटिया बसंती कोल पति राममनोहर कोल उम्र 50 साल नि0 धिरौल, प्र0क्र0 722/17 धारा 323, 294, 506 ताहि0 के वारंटी राम मनोहर कोल पिता टगुआ कोल उम्र 56 साल नि0 धिरौल, प्र0क्र0 467/18 धारा 323, 294, 506 ताहि0 के वारंटी विपिन तिवारी पिता भीमसेन तिवारी उम्र 38 साल नि0 बरगंवा, प्र0क्र0 467/18 धारा 323, 294, 506 वारंटी अरूण तिवारी पिता सूर्यकुमार तिवारी निवासी बरगंवा को पेश करने न्यायालय अनूपपुर से प्राप्त हुये थे जो उक्त वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय अनूपपुर में पेश कराया गया ।