केडिया पेट्रोल पंप घटिया डीजल पेट्रोल बेचकर लूट रहा गरीब जनता को, उपभोक्ताओं ने कलेक्टर से की शिकायत

केडिया पेट्रोल पंप घटिया डीजल पेट्रोल बेचकर लूट रहा गरीब जनता को, उपभोक्ताओं ने कलेक्टर से की शिकायत

*टंकी में मूलभूत सुविधाओं सिर्फ दिखावा, रुपये के दम पर नियमो की उड़ा रहा है धज्जियां*


अनूपपुर

जिला मुख्यालय में वर्षों से संचालित केडिया पेट्रोल टंकी अमरकंटक रोड चेतना नगर अनूपपुर में स्थापित है ये पेट्रोल पंप हमेशा सुर्खियों में रहता हैं इस टंकी से उपभोक्ताओं को हमेशा शिकायत रहती हैं मगर कार्यवाही कभी नही होती।इस सड़क मार्ग पर शहर के अंदर इकलौती टंकी है जहां दोनों तरफ दूर पेट्रोल टंकी होने के कारण इस क्षेत्र के लोग ईंधन भरवाने यही पहुंचते हैं जहां पर अमानक ईंधन तो प्राप्त होता ही है साथ ही किसी भी प्रकार से उपभोक्ताओं के लिए अनिवार्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है। राजेश केड़िया अपने कर्मचारियों को जनता को लूटने का खुला छूट देकर रखे हैं पेट्रोल पंप संचालक हमेशा घर से टंकी संचालित करते है पेट्रोल पंप में कभी कभार ही नजर आते हैं। क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर अनूपपुर को दिनांक 25 अप्रैल 2023 को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

*मिल रहा अमानक ईंधन, लुट रहे है गरीब उपभोक्ता *

राजेश केडिया पेट्रोल टंकी चेतना नगर अनूपपुर उपभोक्ताओं को अमानक स्तर का पेट्रोल डीजल ईंधन बेंच रहा है जिससे काफी परेशानी होती है यहां से मिलने वाला पेट्रोल डीजल में इस तरह का मिलावट खोरी होता है कि पता नहीं चलता कि यह पानी है कि इंधन है जब लोगों की वाहन इस निम्न कोटि एवं मिलावटी इंधन से रुक रुक कर चलती है तो आए दिन ऑटो पार्ट्स के दुकानों में खड़ी नजर आती है जहां पर टंकियां साफ कराने में डामर जैसा पदार्थ गाढ़ा गाढ़ा निकलता है ईंधन के ऊपर पानी सा दिखता है और इंजन सीज होने लगता है तब समझ में आता है कि केडिया पेट्रोल टंकी के संचालक किस कदर मिलावट खोरी करके अपनी जेब गर्म कर रहे हैं।

*राजेश केड़िया करवाता हैं मीटर का खेल*

राजेश केडिया पेट्रोल टंकी के कर्मचारी के दम पर मीटर का खेल खेलने में महारत हासिल किए हुए हैं कभी भी उपभोक्ता के मांग के अनुरूप मीटर राशि के आधार पर फिक्स करके ईंधन नहीं प्रदान किया जाता ग्राहक कहते रहते हैं तो यह गोलमोल जवाब देकर के भीड़ है अभी नहीं हो पाएगा मशीन अभी इसी तरह चल रहा है इस तरह कह कर चलता करते हैं और जब पेट्रोल डीजल ईंधन सप्लाई करते हैं तो हमेशा राशि से कुछ पॉइंट कम करके ही प्रदाय किया जाता है इसमें भी चोरी कर ली जाती है साथ ही इंधन प्रदाय करते समय मशीन का मीटर टंकी में डालकर घुमा दिया जाता है जब उपभोक्ता कुछ दूर जाता है तब उसे पता चलता है कि सायद 100 के ईंधन के जगह में 20 का ही डाला है इस तरह से यहां के कर्मचारी मीटर का खेल करके ग्राहकों की गाढ़ी कमाई को लूटने का भरसक प्रयास कर रहे हैं और अपनी एवं अपने संचालक राजेश केड़िया की तिजोरी भरने में पूरा योगदान दे रहे हैं।

*ग्राहकों को नहीं मिल रहा अनिवार्य मूलभूत सुविधा*

राजेश केडिया पेट्रोल पंप अमरकंटक रोड चेतना नगर अनूपपुर में शासन प्रशासन द्वारा ग्राहकों के लिए स्वच्छ टॉयलेट स्वच्छ जल एवं पंचर हवा की व्यवस्था अनिवार्य है परंतु यहां पर देखने के लिए टॉयलेट तो बना है परंतु वह वह पूर्ण रूप से गंदा है वाशबेसिन में गंदगी भरी है टॉयलेट में कभी भी पानी नहीं आता अब बात करें पीने योग्य स्वच्छ जल की तो यहां टूटा हुआ फ्रीजर पड़ा है जिसमें ग्रीष्म काल में ठंडा गरम पानी तो उपलब्ध ही नहीं एकाद मटके रखे हैं जहां पर गिलास नहीं तीसरी बात करें ग्राहकों के वाहन के लिए तो यहां पर हमने जब से देखा है कभी भी पंचर बनाने और हवा डालने की व्यवस्था उपलब्ध ही नहीं रही है। कुल मिलाकर यहां मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि केडिया पेट्रोल टंकी के संचालक खुलेआम शासन प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए मुंह चिढ़ाने का काम कर रहे हैं।

*इकलौता टंकी का वर्षों से उठा रहे फायदा*

अनूपपुर जिला मुख्यालय में राजेश केडिया पेट्रोल टंकी लाइन इस पर चेतना नगर में एक ही संचालित है जिसके दोनों तरफ काफी दूर पर पेट्रोल टंकी होने के कारण इनके द्वारा वर्षों से इस तरह की मिलावट खोरी एवं चोरी तथा मूलभूत सुविधाओं के अभाव संबंधित घटनाक्रम का कार्य करते चले आ रहे हैं परंतु ग्रामीण किसान मजदूर वर्ग इस क्षेत्र से बहुतायत में जुड़े होने के कारण चुपचाप बेचारे अपने ट्रैक्टर ऑटो एवं टू व्हीलर के लिए जो भी है ईंधन प्राप्त किए और चले जाते हैं सोचते हैं कि दूसरी पेट्रोल टंकी में दूर जाएंगे तो वही ईंधन और समय बच जाएगा जो हमें कल का काम आएगा परंतु केडिया पेट्रोल पंप के संचालक ने इकलौती पेट्रोल टंकी का इस कदर फायदा उठाते आ रहे हैं कि उपभोक्ता की जेब पर हर तरह से मार पड़ रही है।

*शिकायत में कार्यवाही की मांग*

क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओं द्वारा जिले के कलेक्टर अनूपपुर को दिनांक 25 अप्रैल 2023 को शिकायत पत्र सौंपकर निवेदन किया है कि इस तरह के पेट्रोल टंकी संचालक राजेश केड़िया पर तत्काल जांच कर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए लाइसेंस रद्द किए जाने की मांग किए हैं। अब देखना होगा कि आखिर इस राजेश केडिया संचालक जयश्री ऑटोमोबाइल पर कब कार्यवाही होती है? या फिर से आम जनता को लूटने की खुली छूट दे दी जाएगी।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget