दहेज में बाइक न मिलने पर महिला के साथ सास, ससुर व पति ने की मारपीट, मामला दर्ज
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम
अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। पीड़िता रूबी गुप्ता ने बताया कि उसके पति अभिलाष गुप्ता, ससुर वृंदावन गुप्ता और सास ने दहेज में बाइक ना मिलने पर मारपीट की। महिला के के पेट, पीठ, सिर, व बाएं हाथ में चोट आई है। महिला ने शिकायत राजेंद्रग्राम थाने में की है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।पीड़ित रूबी ने बताया कि शादी वर्ष 2022 में अभिलाष गुप्ता के साथ हुआ था। शादी के बाद करीब 1 महीने तक ससुराल में अच्छे से रही। इसके बाद पति अभिलाष गुप्ता, ससुर वृन्दावन गुप्ता और सास कनकलता तीनों दहेज कम लाई हो कहकर ताना मारने लगे। वह दहेज में बाइक की मांग को लेकर मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे थे। रक्षाबंधन पर मैं अपने मायके ग्राम लपटा थाना जैतहरी गई थी। ससुराल वाले मुझे लेने नहीं आए, जिससे मैं तीन चार महीने तक अपने मायके में थी। माता पिता ने ससुराल वालों को बार-बार फोन कर बुलाने पर पीड़िता का पति लेने ग्राम लपटा आया था। तब नवम्बर 2022 तब किरगी राजेन्द्रग्राम ससुराल पहुँची। पीड़िता अपने पिताजी से बात कर रही थी तो पति ने मोबाइल छीन कर जमीन में पटक दिया। उसी समय मेरे सास ससुर भी आ गए और तीनों मुझसे हाथ-मुक्का व लात से मारपीट करने लगे। इसी बीच जेठ और जेठानी बीच बचाव किए हैं। तीनों बोल रहे थे कि आज तो बच गई। दोबारा फोन पर बात की तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। मारपीट से पीड़िता के पेट पीठ, सिर, सीने में और बायें हाथ में चोट आई हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही हैं।