नहाने गया बृद्ध की कुँए में डूबने से हुई मौत, पुलिस ने शुरू की जाँच
अनूपपुर/बिजुरी
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम निमहा में नहाने के लिए गए हुए 65 वर्षीय वृद्ध की कुएं में डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि निमहा के बम्हनी टोला निवासी मृतक जयलाल पाव पिता स्वर्गीय सोहन जो कि नहाने के लिए फुदेलाल पाव के खेत पर बने हुए नहाने के लिए गया हुआ था जिसकी कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई।
मृतक के पुत्र पालबाबू पाव 32 वर्ष ने बताया कि पिता जो कि झाड़- फूंक का कार्य किया करते थे और इसी के लिए सुबह 8:00 बजे घर से निकले हुए थे. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों चिंता होने पर तलाश शुरू की गई जहां फुदेलाल पाव के खेत पर बने हुए कुएं के ऊपर मृतक के कपड़े रखे हुए थे। इसके बाद कुएं के ऊपर रखा हुआ लकड़ी को कुएं के अंदर डालकर शव की तलाश की गई तो मृतक का शव पाया गया। जिसकी सूचना पर बिजुरी पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराते हुए शव परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।