स्कार्पियो से 23 हजार का 64 लीटर अवैध शराब वाहन सहित जप्त 1 गिरफ्तार 1 फरार

स्कार्पियो से 23 हजार का 64 लीटर अवैध शराब वाहन सहित जप्त 1 गिरफ्तार 1 फरार


अनूपपुर/कोतमा

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भोचूं सेठ की दुकान के पास आम रोड़ बनिया टोला कोतमा में अवैध शराब परिवहन हेतु सफेद रंग के स्कार्पियों वाहन में लोड हो रही है। पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम के द्वारा भोंचू सेठ के दुकान के पास बनिया टोला कोतमा में घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गयी। इसी दौरान संदिग्ध वाहन सफेद रंग की स्कार्पियों वाहन क्र0 एमपी 65 बीबी 1034 खड़ी थी, वाहन को पुलिस टीम के द्वारा चेक किया गया। जिसमें एक व्यक्ति बैठा था। पुलिस टीम के द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे की सीट में खाकी रंग के तीन कार्टून एवं एक तांत का बोरा रखा था। जिसमें दो कार्टून देशी प्लेन शराब, एक कार्टून व बोरे में अंग्रेजी शराब पाया गया, कुल 64.5 ली.अवैध शराब जिसकी अनुमानित कीमत 23,023/- रुपये एवं अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियों की कीमत 10 लाख रुपये कुल सामान 10,23,023/-रु. को जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा वाहन में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम मो.नईम पिता गुलाम जिलानी उम्र 30 वर्ष निवासी बनिया टोला बताया। पुलिस के द्वारा पूछताछ में आरोपी मो.नईम के द्वारा बताया गया कि उक्त अवैध शराब टीआई मिश्रा के कहने पर स्कार्पियों वाहन में शराब लोड कर यहा रुकने को बोला गया था एवं टीआई मिश्रा रास्ते में उतर गया था।

उक्त घटना पर थाना कोतमा में अवैध शराब का परिवहन करने पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) एवं 42 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में फरार आरोपी की तलाष एवं अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियों के मालिक के संबंध मंे अग्रिम विवेचना की जा रही हैं।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget