कॉलरी का ट्रांसफार्मर बिगड़ने से उत्पादन हुआ बंद, कॉलोनी में 2 दिनों से छाया अंधेरा
अनूपपुर/बिजुरी
अनूपपुर जिले के एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत बिजुरी उपक्षेत्र में रविवार को ट्रांसफार्मर में आई खराबी के कारण बीते 2 दिनों से जहां कालरी में कोयला उत्पादन पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर कॉलोनी में रह रहे श्रमिक परिवार बीते 2 दिनों से अंधेरे में परेशानी का सामना कर रहे हैं।
मामले के संबंध में बताया गया कि बिजुरी कॉलरी सब स्टेशन में लगे हुए 2 ट्रांसफार्मर खराब हो जाने की वजह से बीते 2 दिनों से बिजुरी कॉलरी में उत्पादन पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। इसके साथ ही कॉलरी कॉलोनी में भी बीते 2 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने की वजह से श्रमिक परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
*सुपरवाइजर की लापरवाही से आए दिन बनी रहती है विद्युत समस्या*
स्थानीय श्रमिक परिवारों के द्वारा बताया गया कि जब से विद्युत कार्य के लिए नए सुपरवाइजर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है तब से कॉलरी क्षेत्र में आए दिन विद्युत समस्या का सामना लोगों को करना पड़ता है। जिसको देखते हुए श्रमिक परिवारों के द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले सुपरवाइजर को हटाए जाने की मांग की गई है।
*डी बी कॉलोनी और ऊर्जानगर ए ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति में मुंहदेखी*
रविवार की सुबह से ही बिजुरी कॉलरी तथा कॉलोनी में बिजली गुल होने से लोग परेशान होते रहे। जिसके बाद रविवार रात्रि 11 बजे बिजुरी कॉलरी अंतर्गत माइनस कॉलोनी, स्टाफ कॉलोनी, डबल स्टोरी कॉलोनी, ऊर्जानगर बी तथा सी ब्लॉक सहित सभी कालोनियों में विद्युत आपूर्ति प्रदान कर दी गई वही डी बी कॉलोनी तथा ऊर्जा नगर ए ब्लॉक कॉलोनी में पूरी रात लोग परेशान होते रहे। जिस पर श्रमिक परिवारों ने सुपरवाइजर पर विद्युत आपूर्ति में मुंह देखी करने के आरोप लगाए हैं।