सेवा निवृत पश्चात भी रूक नही रहे हैं, गरीबो के बीच जाकर कर रहे हैं सामाजिक कार्य
अनूपपुर/बिजुरी
पशु विभाग में अनूपपुर जिले के उप पशु संचालक के रूप में वर्षों अपनी सेवा देने वाले, डाॅ. व्ही.पी.एस. चौहान को सेवानिवृत हुऐ महज अभी चंद माह ही बीते हैं। लेकिन इनकी सामाजिक कार्यों के प्रति ललक अब तक बनी हुयी है। जीवन भर शासन के मुलाजिम के रूप में नियम-कानून से बंधे रहने वाले श्री चौहान सेवानिवृत के बाद से स्वयं के आत्मसंतुष्टी कि तलाश में क्षेत्र के प्रत्येक गरीब एवं असहायों के बीच पहुंचकर, जीवन भर कि कमायी जमापूंजी को लुटाने में किसी तरह कि कोताही नही बरत रहे हैं।
*लोगों को पसंद आ रहा है, राजनीति के चाणक्य कि समरसता*
अपने सेवाकाल के दौरान पर्दे के पीछे कि राजनीति करने वाले डाॅ. चौहान स्थानीय स्तर पर राजनीति के चाणक्य के रूप में जाने जाते हैं। जिला स्तर पर कोई भी चुनाव सम्पन्न होता है, श्री चौहान उसमें ना केवल मुख्य भूमिका निभाते है, बल्कि अपने पसंदीदा चेहरे को प्रमुख स्थान पर काबिज कर, राजनीति के धुरंधरों को कयी बार मात दे चुके हैं। वहीं अपना सारा समय लोगों के बीच उपस्थित रहने वाले मृदुल स्वभाव के धनी डाॅ. चौहान हर सामाजिक एवं अध्यात्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
*क्या राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिऐ अग्रसर हो रहे हैं श्री चौहान*
जीवन भर शासकीय सेवाकाल के दौरान पर्दे के पीछे कि राजनीति करने वाले डाॅ. चौहान कि सक्रियता देखकर राजनीतिक दलों के छत्रपों कि इन दिनों चिंता बढी़ हुयी है। लिहाजा कयी लोगों को उनकी सक्रियता नागवार तो गुजर रही है। वहीं लोगों को सहज उपलब्ध होने के कारण इनकी सक्रियता रास आ रहा है।