ग्रामीणो को छला गया सड़क जर्जर गाँव वासी हुए लामबंद, रोड नही तो वोट नही
अनूपपुर/कोतमा
भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता प्रदेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री कांग्रेस पार्टी से पाला बदलने के बाद भाजपा ज्वाइन करने के बाद शिवराज सरकार ने अपने कैबिनेट में बिसाहू लाल सिंह को खाद्यान्न मंत्री के पद से नवाजा गया था। मंत्री बिसाहू लाल सिंह गृह जिला एवं गृह ग्राम मे प्रथम आगमन पश्चात जिला प्रशासन पी डब्ल्यू डी के अधिकारी व पार्टी नेताओं के साथ जमुना कालरी से जैतहरी मार्ग का भूमिपूजन शिलान्यास,अपने गृह ग्राम परासी मे ढोल नगाड़ों के साथ कर उप चुनाव की डुगडुगी बजा कर आम जनता एवं जमुना जैतहरी मार्ग के निवासियों को संदेश दिया गया कि अतिशीघ्र आप लोगों के लिए सड़क बन जायेगी।
*ग्रामीण हुए लामबंद कहा कि सड़क के नाम पर छला गया*
ग्राम पंचायत परासी, पडौ़र धुरवासिन, महुदा, केवटार, चांद पुर, टकहुली, मोजर बियर, जैतहरी के निवासियों ने बताया कि मंत्री जी के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि वर्षों से जर्जर सड़क का निर्माण अतिशीघ्र होगा लेकिन लगभग ढाई साल बाद भी समस्या जस का तस बनी हुई है।
*सड़क निर्माण ना होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं*
जमुना जैतहरी मार्ग से सटे हुए गावों के लोगों ने बताया कि हम लोगों को उप चुनाव के समय झांसा देकर वोट डालने की अपील की गई थी लेकिन हम ग्राम वासियो को धूल डस्ट बीमारी बदले में मिला।अब तो हम लोगों को मंत्री जी के आश्वासन से विश्वास उठ गया है।आगामी विधानसभा चुनाव में वोट की ताकत से हम सब जबाब देने का इंतजार कर रहे हैं।
*जमुना जैतहरी मार्ग की दूरी तय करने में दो घंटे का लगता है समय*
जमुना कालरी से जैतहरी तक की दूरी महज लगभग बीस किलोमीटर है लेकिन बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील सड़क पर वाहन चलाना दूभर हो चुका है।गिट्टी बोल्डर से टकराने से पैदल चलने वाले लोगों को कभी कभी अस्पताल भी जाना पड़ता है वहीं वाहन चालकों को गाड़ी पंचर का भय हमेशा बना रहता है और अगर संयोग से गाड़ी पंचर होने की स्थिति में जैतहरी तक पैदल घसीटने को मजबूर होना पड़ता है।