अज्ञात कारणों से अधेड़ ने जंगल मे लगाई फांसी, पुलिस ने जांच की शुरू
अनूपपुर/फुनगा
अनूपपुर जिले के फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम मौहरी में रविवार को एक 53 वर्षीय वृद्ध ने अज्ञात कारणों से जंगल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा है, वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ललन सिंह उम्र 53 वर्ष निवासी मौहरी रोजाना सुबह उठकर नदी की ओर गया लेकिन वापस नहीं लौटा जब परिजन ढूंढने गए तो देखें कि जंगल में एक पेड़ में लटक 53 वर्षीय वृद्ध ने आत्महत्या कर ली है, हालांकि अभी तक आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चल पाया है पुलिस पूरे मामले की जांच पर जुटी हुई है।