चोरो के हौसले बुलंद, क्रेशर में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर चुरा ले गए चोर
अनूपपुर/बिजुरी
अभी तक चोर घर का सामान, वाहन, बिजली का तार चुराने की खबरे आती रहती थी अब चोर पहले से ज्यादा हाईटेक होते जा रहे है अब चोर बिजली का ट्रांसफार्मर भी चुराने लगे ऐसे में चोरो को कोसे या पुलिस को इनाम दे समझ से परे हैं अनूपपुर जिले के बिजुरी थानांतर्गत कबाड़ चोरों ने क्रेसर के लिए लगे ट्रांसफार्मर को ही चुरा लिया। उसके बाद इसकी शिकायत बिजुरी थाने में की गई है। बिजुरी थाना में कबाड़ चोरों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है, जहां चोरों ने ग्राम बहेरा बांध में क्रेशर में लगा हुआ ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया। मामले के संबंध में बताया कि विकास जायसवाल क्रेशर स्थापित कर रहे थे। उसके लिए ट्रांसफॉर्मर लगाया था, जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। उसकी शिकायत लाइनमैन योगेश परमार निवासी वार्ड क्रमांक 4 बिजुरी ने थाने में दर्ज कराए जाने पर पुलिस इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 136 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।