अवैध टिकट का कारोबार करने वाले आरोपी को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम
रेलवे पुलिस अनूपपुर ने जिले के राजेंद्रग्राम स्थित दीपक ऑनलाइन दुकान के संचालक दीपक कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय जगप्रसाद गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 प्रेम नगर राजेंद्रग्राम थाना राजेंद्रग्राम गिरफ्तार किया गया है। रेलवे पुलिस ने बताया कि आरोपी के पर्सनल आईडी को चेक करने पर 17 नग ई टिकट जिसमें 14 नग तत्काल कोटा का टिकट एवं 3 जनरल कोटा का टिकट पाया गया, प्रिंटर से प्रिंट करा कर जप्त किया गया टिकट का कुल मूल्य 14354 है। उक्त रेल पर्सनल आई डी से बनाई गईं ई-टिकट बनाने एवं बेचकर कारोबार करने के संबंध में अधिकार पत्र मांगे जाने पर कोई भी वैधानिक प्रपत्र नहीं दिखा सका तथा आईआरसीटीसी की आईडी एजेंट की आड़ में अवैध कारोबार करने पर धारा-143 रेल अधिनियम का आरोपी पाकर उपस्थित गवाहों के समक्ष गिरफ्तार किया गया है।